Tuesday, 8 July 2014

Write in Hindi and Translate & Listen to English हिन्‍दी में लिखिये और इंगलिश में अनुवाद कीजिये तथा सुनिये

Write in Hindi and Translate & Listen to English हिन्‍दी में लिखिये और इंगलिश में अनुवाद कीजिये तथा सुनिये


हम बोलते हिन्‍दी में है, लिखते हिन्‍दी में है, पढते हिन्‍दी में और सबसे बडी बात कि हम सोचते भी हिन्‍दी में है, हमें हमारी हिन्‍दी पर गर्व है, लेकिन ऐसा नहीं है कि हमें अन्‍य भाषायें नहीं सीखनी चाहिये, आज के समय की आवश्‍यकता को देखते हुए अन्‍य भाषाओं का भी ज्ञान आवश्‍यक है।
अगर आप अन्‍य भाषाओं को बोलना सीखना चाहते हैं, तो यह टूल आपके बहुत काम का हो सकता है, इस टूल के माध्‍यम से आप हिन्‍दी में लिखकर उसका अनुवाद अंग्रेजी में सुन सकते हैं। इससे एक फायदा होगा, कि अगर आप किसी इंगलिश स्‍पोकन क्‍लास में इंगलिश स्‍पोकन कोर्स कर रहे हैं, तो आप उसका ओनलाइन अभ्‍यास कर सकते हैं। इस साइट पर जाकर आपको बस हिन्‍दी में कोई भी वाक्‍य टाइप करना है, और अनुवाद बटन को दबाना है, अंग्रेजी के अलावा आप अन्‍य भाषाओं जैसे - चायनीज, जर्मन, इटैलियन, कोरियन, स्‍पैनिश में भी हिन्‍दी में लिखे वाक्‍य का अनुवाद कर सकते हैं। 

साइट पर जाने के लिये क्लिक करें

translate-hindi-and-speak-english

 

 

No comments:

Post a Comment