Tuesday, 8 July 2014

किसी भी सोफ्टवेयर को रन करे विंडो 7 में

 किसी भी सोफ्टवेयर को रन करे विंडो 7 में


अक्सर आपने देखा होगा कि जो सोफ्टवेयर विंडो XP पर इंस्टाल हो जाते है वो सोफ्टवेयर विंडो 7 पर इंस्टाल नहीं हो पाते कभी आप कोई नयी डिवाइस नेट चलाने के लिए खरीद कर लाते हो और उसका सोफ्टवेयर विंडो 7 में डालने की कोशिश करते हो तो उसका सोफ्टवेयर विंडो 7 में नहीं डल पाता सोफ्टवेयर डालते टाइम Compatbility का एक मेसेज आता है की ये सोफ्टवेयर विंडो 7 के लिए नहीं है

 ऐसी ही परेशानी मदर बोर्ड के ड्राइवर डालते टाइम भी आती है जिन लोगो के पार ओल्ड सिस्टम है और उनमे विंडो XP डली हुई है तो वो लोग चाह कर भी विंडो 7 नहीं डाल पाते क्युकी उनके मदर बोर्ड के ड्राइवर विंडो 7 को स्पॉट नहीं कर पाते

 जिनके पास 64 बिट वाली विंडो है उनको भी अक्सर ऐसी ही समस्या से सामना करना पड़ता है 32 बिट वाले सोफ्टवेयर 64 बिट वाली विंडो में नहीं डल पाते

आज की पोस्ट में उनकी समस्या का भी हल है आज की पोस्ट के जरिये मैं आप लोगो को एक ऐसा जुगाड़ बता रहा हु जिसे करने के बाद आप किसी भी सोफ्टवेयर को बहुत ही आसानी से विंडो 7 में रन करके इंस्टाल कर सकते हो चाहे वो सोफ्टवेयर विंडो 7 को स्पॉट करता हो या नहीं करता हो आज की ट्रिक के द्वारा आप किसी भी सोफ्टवेयर को विंडो 7 में रन कर सकते हो
अगर आप उस सोफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इंस्टाल करना कहते है जो विंडो 7 को स्पॉट नहीं करता तो इसके लिए सबसे पहले उस सोफ्टवेयर की सेटअप फाइल पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी खोले इसके बाद चित्र के अनुसार Compatbility पर क्लीक करे इसके बाद Run this program in compatibility mode वाले ओप्सन्स पर विंडो 7 या सर्विस पेक 3 सलेक्ट करके Apply कर दे अब सेटअप को डबल क्लीक करके रन करे रन करने से आपका वो सोफ्टवेयर आपकी विंडो में डल जाएगा जो कुछ देर पहले इसमें डलने में नखरे कर रहा था अगर यकीन ना हो तो ये ट्रिक अजमा कर देखे

No comments:

Post a Comment