Free Download Best Super Fast Youtube Videos Downloader बेहतरीन सुपर फास्ट यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर फ्री डाउनलोड कीजिये
पिछले 8 वर्ष में यूट्यूब दुनिया की सबसे (World) लोकप्रिय साइट (Popular site) बन गयी है, वर्ष 2005 में लॉच होने के बाद यूट्यूब तरक्की पर तरक्की (Improvement) करता ही चला गया, दुनिया का हर व्यक्ति (User) जो इन्टरनेट (Internet) से जुडा हुआ है, वह यूट्यूब (Youtube) से जुडा न हो ऐसा हो नहीं सकता, यहॉ तक कि इसकी लोकप्रियता (Popularity) का फायदा फिल्मों के प्रमोशन (Promotion of films) के लिये उठाया जा रहा हैं, आपने शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म (Movies) रा.वन (Ra One) का प्रमोशन (Promotion)तो आपने देखा होगा। अगर नहीं तो यहॉ क्लिक कर देख लीजिये
इसके पीछे कारण (Cause) यह है कि इस साइट (Site) पर आप फ्री (Free) में किसी भी वीडियो (Video) को देख (Watch) सकते हो और अपने वीडियो (Video) नि शुल्क (Free) में अपलोड (Upload) कर सकते हो, यह साइट (Site) मोबाइल(Mobile), टैबलेट(Tablet), लैपटॉप(Laptop) और कम्प्यूटर(Computer) पर आसानी से (Easily) खुल जाती है और सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप अपने मोबाइल(Mobile) पर वीडियो(Video) देखना चाहते हैं, तो वीडियो(Video) की क्वालिटी (Quality) मोबाइल के अनुरूप ही दिखाई देती है।
चूंकि दुनिया के हर देश(Country), प्रान्त (State) हर भाषा (Language)
के वीडियो यूट्यूब पर हैं, तो लोग अपने पसंद के वीडियो डाउनलोड भी करते
हैं और इसीलिये नेट पर यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर की भरमार है। इसमें से कुछ
फ्री बेहतरीन सुपर फास्ट (Super Fast) यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर (youtube
videos Downloader) के बारे में जानकारी प्रस्तुत है, जिनसे आप यूट्यूब
वीडियो आसानी से (Easily) डाउनलोड (Download) कर सकते हो।
1- पहला Free Youtube Downloader है Freemake Video Downloader आप इसे यहॉ क्लिक कर
डाउनलोड कर सकते हैं, इसकी खासीयत है कि इसे डाउनलोड करने के बाद जब भी आप
online youtube videos को प्ले करेगें, और इस youtube downloader पर दिये
गये Paste URL बटन को दबायेगें, तो इसका Auto मोड स्वंय ही आपके ब्राउजर (Browser)
में चल रहे youtube videos को URL कॉपी कर लेगा, और download करना शुरू कर
देगा। आप इससे Facebook Video भी डाउनलोड कर सकते हो। YouTube को
Converter करके mp3 में download कर सकते हो। इसकी एक विशेषता और आप इसके
द्वारा YouTube Ad-Free Video भी डाउनलोड कर सकते हो।
2- दूसरा Free Youtube Downloader है Video Downloader HD आप इसे यहॉ क्लिक कर
डाउनलोड कर सकते हैं, यह एक Free youtube downloader Tool है, इसकी सहायता
से आप youtube video को कम्प्यूटर में आसानी से सेव कर सकते हो। साथ ही
youtube converter का भी काम करता है इससे youtube videos को avi video
format और mp4 में बदला convert किया जा सकता है, जो iPod, iPhone के भी
अनुरूप (compatible) होते हैं। आप इससे High Definition और Full HD वीडियो
भी Free में डाउनलोड कर सकते हो।
3- तीसरा Free Youtube Downloader है YTD YouTube Downloader कम converter कम Player आप इसे यहॉ क्लिक कर
डाउनलोड कर सकते हैं, यह सॉफ्टवेयर (software) काफी अच्छा है, आप इससे youtube
video को High-Def (HD) 1080P तक डाउनलोड करने के साथ-साथ YouTube to MP3,
MP4, 3GP, MPEG में convert और साथ ही साथ उन वीडियो को इसके Player में प्ले भी कर सकते हो। यूट्यूब के अलावा आप इससे Bing Videos और Facebook Videos को भी डाउनलोड कर सकते हो।
4- चौथा Free Youtube Downloader है RealDownloader आप इसे यहॉ क्लिक कर
डाउनलोड कर सकते हैं, यह सॉफ्टवेयर(software)
काफी पुराना है, आप इससे YouTube, MetaCafe, Facebook और hundreds जैसी
साइटों से Videos डाउनलोड कर सकते हो। इससे वीडियो डाउनलोड करना बहुत आसान (Very easy) है, जब आप YouTube Videos प्ले करेगें तो वहीं पर Download the Video का बटन दिखाई देने लगता है। इस पर क्लिक करते ही वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाता है, इसमें एक सुविधा (Facility) और भी है, इसमें कई वीडियो (Multiple videos) एक साथ डाउनलोड किये जा सकते हैं।
5- पॉचवा Free Youtube Downloader है Mozilla Firefox Add-ons । आप इसे यहॉ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप Mozilla Firefox Browser प्रयोग कर रहे हैं, तो यह Firefox Add-ons डाउनलोड कर लीजिये, इससे आप YouTube Videos को MP4, FLV फारमेट में directly डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास Mozilla Firefox Browser नहीं तो यहॉ क्लिक कर डाउनलोड करें।
No comments:
Post a Comment