Tuesday, 8 July 2014

अपने कंप्यूटर को दे बेहतरीन सुरक्षा इस खास सोफ्टवेयर से

अपने कंप्यूटर को दे बेहतरीन सुरक्षा इस खास सोफ्टवेयर से



अक्सर आप अपने घर से बहार रहते हो और आपको डर लगा रहता होगा कही कोई आपकी पीठ पीछे आपके कंप्यूटर से जरुरी डाटा पेन ड्राइव या सीडी ड्राइव में कॉपी न कर ले आज मैं आपके लिए एक ऐसा सोफ्टवेयर लाया हु जिसके अन्दर बहुत खूबी है इसे डालने के बाद आप चाहो तो यूएसबी ड्राइव या सीडी डीवीडी ड्राइव को डिसेबल कर सकते हो डिसेबल करने के बाद आपके कंप्यूटर में कोई भी पेन ड्राइव या सीडी ओपन नहीं होगी 


और अगर आप चाहते हो कि पेन ड्राइव और सीडी या डीवीडी ओपन तो हो जाये लेकिन कोई आपके कंप्यूटर से डाटा ट्रांसफर न कर सके तो वो खूबी भी इसके अन्दर है जिसे करने के बाद आपके कंप्यूटर मे मौजूद सामग्री को देखा जा सकता है लेकिन कंप्यूटर से किसी भी फाइल को कॉपी कर पेन डइव में टंसफर नही कर सकता

और अगर आप अपने इंटरनेट पर या किसी साईट पर लोक लगाना चाहते हो तो वो काम भी आप इस सोफ्टवेयर से चुटकियो में कर सकते हो और भी कई खुबिया है इस सोफ्टवेयर में
यानि इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद कोई आपकी मर्जी के बिना न तो कोई आपका इंटरनेट इस्तेमाल कर सकता है और ना ही कोई आपके सिस्टम से कोई डाटा कॉपी कर सकता है अगर आप अपने कंप्यूटर में ये सारी खुबिया चाहते हो तो इस बेहतरीन सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे   

No comments:

Post a Comment