Tuesday, 8 July 2014

टोरांट फाइल को स्पीड में डाउनलोड करने का बेहतरीन तरीका

टोरांट फाइल को स्पीड में डाउनलोड करने का बेहतरीन तरीका

इंटरनेट से कोई फाइल डाउनलोड करने के लिए अक्सर लोग इंटरनेट डाउनलोड मैनेजर का इस्तेमाल करते है इंटरनेट से फाइल डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट डाउनलोड मेनेजर एक बेहतरीन सोफ्टवेयर है.

लेकिन ये जरुरी तो नहीं की हर फाइल डाउनलोड मेनेजर के द्वरा ही डाउनलोड हो कुछ फाइल टोरांट सोफ्टवेयर से डाउनलोड होती है क्युकी बहुत से ऐसे सोफ्टवेयर और मूवी है जो हमे बस टोरांट फाइल में ही मिलते है
लेकिन जो फाइल टोरांट सोफ्टवेयर से डाउनलोड होती है उसकी डाउनलोड स्पीड बहुत कम आती है आज मैं आपको ऐसा तरीका बताने वाला हु जिसे करने के बाद आप टोरांट फाइल को भी इंटरनेट डाउनलोड के द्वारा डाउनलोड कर सकते हो इन्टरनेट डाउनलोड के द्वारा टोरांट फाइल बहुत ही तेज स्पीड से डाउनलोड होगी
अगर आप टोरेंट फाइल को इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजर के द्वारा डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आप यहाँ क्लीक करके कोई भी टोरेंट फाइल डाउनलोड कर ले

फाइल डाउनलोड करने के बाद आपको यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जाना होगा जिसके द्वारा आप टोरांट फाइल को सीधे इनरनेट डाउनलोड मैनेजर के द्वारा डाउनलोड कर सकते हो
इस साईट पर जाने के बाद अपनी कोई भी टोरांट फाइल अपलोड करे और Go बटन पर क्लीक करके फ्री वाले बटन पर क्लीक करे कुछ देर इन्तजार करे थोड़ी देर में ही आपके सामने एक नया डाउनलोड लिंक आ जायेगा जिस पर क्लीक करके आपकी टोरांट फाइल सीधे इंटरनेट डाउनलोड मेनेजर के द्वारा डाउनलोड होगी वो भी बहुत तेज स्पीड में चाहो तो अजमा कर देख लो 

No comments:

Post a Comment