face recognition software (अपने चेहरे को कम्प्यूटर का पासवर्ड बनाइये)
क्या आप चाहते हैं कि आपका Computer बिना password डाले केवल आपको पहचाने
और open हो जाये। अगर आपको यह असम्भव लग रहा है तो यकीन मानिये ऐसा एक
Softwere जिसको Computer में इंस्टाल करने के बाद कम्प्यूटर केवल आपकी
शक्ल देखकर ही खुलेगा। इसके लिये आपको यह Softwere Computer में इंस्टाल
करना है, और एक web camera लगाना है और Softwere में दिये गये निर्देशों
का पालन करना है और Computer को रीस्टार्ट करना है। बस हो गया आपका
कम्प्यूटर आपकी ऑखों का गुलाम अब जब तक आप कम्प्यूटर के सामने नहीं
बैठेंगे तब तक यह ओपन नहीं होगा।
/div>
असल में यह Softwere face recognition system पर आधारित है, इसमें बेव कैमरे द्वारा आपका फोटो लिया जाता है, जिस में Softwere आपके चेहरे के कुछ खास हिस्सो को पांइट कर लेता है, और database तैयार कर लेता जब आप अपने कम्प्यूटर के सामने बैठते है तो Softwere उन्हीं पांइटों/database के आधार पर आपके चेहरे से मैच कराता है मैच हो जाने पर वह Computer को ओपन कर देता है और किसी दूसरे व्यक्ति या user के Computer के सामने बैठने पर Computer ओपन नहीं होता क्यूकि उसके पास उस नये user का database नहीं होता |
---|
इस Softwere निशुल्क है जिसको आप इसकी निर्माता लिनोवो कम्पनी की बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते है जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
No comments:
Post a Comment