India's first Hindi Spell Checker भारत का पहला हिन्दी वर्तनी जॉचक
अगर आप हिन्दी में ब्लाग या वेबसाइट चलाते हैं, और आपको किसी ऐसे टूल की खोज है, जो आपकी लिखी हुई हिन्दी के शब्दों को जॉच सके तो समझ लीजिये आपकी खोज को एक पड़ाव मिल गया है, यह टूल हिन्दी में टाइप किये गये लेखों की वर्तनी को जॉच करने में कही हद तक सक्षम है। तो चलिये जानते हैं, यह टूल है क्या और कैसे काम करता है। इस टूल का प्रयोग करने लिये आपको अपने कम्प्यूटर में Firefox डाउनलोड करना होगा, यह टूल तभी सक्रिय होगा अथवा काम करेगा। Firefox डाउनलोड करने के बाद आप यहॉ क्लिक करके Hindi Spell Checker हिन्दी स्पैल चैकर को Firefox add-on को डाउनलोड कर सकते हैं। क्लिक करने पर आपको कुछ ऐसा चित्र दिखाई देगा, यहॉ add to firefox पर क्लिक कीजिये
जब यह डाउनलोड हो जायेगा तो यह विण्डो खुल आपके सामने आ जायेगी, यहॉ पर
Install Now पर क्लिक कीजिये, जिससे यह add-on आपके ब्राउजर में Install
हो जाये।
जब यह add-on आपके ब्राउजर में Install हो जायेगा तो यह आपसे दिये गये
चित्र के अनुसार Restart करने के लिये कहेगा, आप इस पर क्लिक कर दीजिये,
इससे आपका कम्प्यूटर नहीं बल्कि ब्राउजर Restart होगा।
यह हो गया add-on आपके ब्राउजर में Install करने का तरीका जानते हैं कि
इसको प्रयोग कैसे करते हैं, यह तो आपको बता ही दिया है, यह केवल Firefox में ही काम करेगा,
अब पोस्ट लिखते समय ही इसको सक्षम कर लें, प्रकिया इस चित्र में देखें
माउस से राइट क्लिक करें, और Languages आप्शन पर जाकर Hindi (India) को
सलैक्ट करें, सलैक्ट करते ही यह टूल सक्रिय हो जायेगा, अब बस टाइप करना
शुरू कर दीजिये, आपके जिन शब्दों पर लाल रंग लाइन आये समझ लीजिये आपके उन
शब्दों में कुछ कमी है, उस शब्द को सही करने के लिये लाल रंग की लाइन पर
राइट क्लिक कीजिये तो आपको कुछ इस प्रकार सही शब्दों की एक सूची दिखाई
देगी,
यदि आपको लगता है, कि सूची में दिया गया शब्द सही है, तो उसे चुन लीजिये,
सूची में से शब्द चुनते ही आपके टाइप किये हुए शब्द से वह शब्द बदल
जायेगा, और अगर आपको लगता है, कि आपका ही शब्द सही है, तो Add to
Ditcionary पर क्लिक कर दीजिये, इससे आपका टाइप किया हुआ शब्द Hindi Spell Checker की Ditcionary में एड हो जायेगा, और उस पर से लाल लाइन हट जायेगी।
No comments:
Post a Comment