Monday, 7 July 2014

Internet की सामान्‍य जानकारी

                                             Internet की सामान्‍य जानकारी


Words Best Internet Browser (दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर)


अगर आप Internet चलाते हैं तो Browser का इस्‍तेमाल तो करते ही होगें, लेकिन क्‍या आपको पता है कि दुनिया भर के लोग किन किन Browser का इस्‍तेमाल करते हैं। आज मैं आपकी मुलाकात कराने जा रहा हॅू दुनिया भर में प्रयोग किये जाने वाले  Internet Browser से।यहॉ कोशिश यह की गयी है कि उन  Internet Browser को श्रेणी में सबसे top रखा जाये जो सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय (populer) हैं,  इन सभी Browser की अलग अलग खूबियॉ हैं, जिसके आधार पर यूजर इनको पसन्‍द करते हैं लेकिन फिर आप अपनी राय अवश्‍य दें कि कौन सा ब्राउजर सर्वश्रेष्‍ठ है और आप कौन सा प्रयोग करते हैं।


यह Google  के प्‍लेटफार्म पर बनाया गया इंटनरेट ब्राउजर है, इसका अपना अलग लुक है, यह तेज गति से काम करता है, इसमें कई सारे प्‍लगइन प्रीलोडेड होते हैं।इसे सितम्‍बर, 2008 में लांच किया गया था। बाद में इसका मोबाइल वर्जन भी लांच किया गया।
यह लगभग 10 वर्ष पुराना लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर है, इसको वर्ष 2002 में Mozilla Corporation ने लांच किया था, Mozilla Firefox एक तेज गति का ब्राउजर है, सभी प्रकार के फांन्‍ट को सपोर्ट करता है, कुछ दिन पहले इसका हिन्‍दी वर्जन भी लांच किया गया था।

यह ब्राउजर Microsoft Corporation  ने अगस्‍त, 1995 में विण्‍डोज 95 के साथ लांच किया था, इसने उपभोक्‍ताओं का इंटनेट का प्रथम बार अनुभव कराया आज के दौर में भी ज्‍यादातर यूजर इंटरनेट से मतलब  Internet Explorer से ही है। 
2003 में Apple कम्‍पनी ने Safari को खास अपने ऑपरेटिंग सिस्‍टम मैक के लिये तैयार किया था प्रारम्‍भ यह सिर्फ उन्‍हीं के कम्‍प्‍यूटरों का सपोर्ट करता था, लेकिन बाद में इसका विण्‍डोज वर्जन भी लांच किया गया। 
Opera Software ASA ने वर्ष 1994 में एक बहुत तेज गति वाला ब्राउरज लांच किया जिसकी गति को आज तक कोई मात नहीं दे पाया है यह आज भी सर्वाधिक गति वाला बेब ब्राउजर है
पहला भारतीय ब्राउजर यह 12 भारतीय भाषओं को समर्थन देता है, इसके अलावा इनमें कई ऐसे फीचर एड किये गये है, जो आपको पसन्‍द आयेगें इसे Hidden Reflex ने जो एक भारतीय इंजिनियर है (श्री आलोक भारद्वाज) द्वारा स्‍थापित किया गया है ने 2010 में लांच किया  था। इसे मोजिला के प्‍लेटफार्म पर बनाया गया है, 

क्‍या है क्‍लाउड स्‍टोरेज या क्‍लाउड कम्‍प्‍यूटिंग

cloud storage के बारे में हम आये दिन News और Internet पर पढते रहते हैं, लेकिन शायद ही कुछ लोग इसका Use या इसके बारे में जानते हैं, cloud storage एक बहुत ही Usefull facility है, इससे आप अपनी सभी जरूरी files को जैसे Documents, photos, music, videos etc. को Computer के साथ साथ internet पर भी save करके रख सकते हो, यह file दो प्रकार से save की जाती है, Personal and Shared । Personal save की गयी fale को आपके अलावा कोई ना तो कोई edit कर सकता है और ना ही छेडछाड कर सकता है, किन्‍तु Shared files को आप अपने friends और किसी group में convert करने की facility होती जिससे यह advantage  होता है कि यदि आप कोई Project पर work कर रहे हो तो उसे आप अपने group में Easily Shared सकते हो अपनी सुविधानुसार उसे देख सकते हो और उसे convert कर सकते हो एक और facility हमें cloud storage से मिलता कि हमारी files online और offline सेव कर सुरिक्षत रख सकते हैं। साथ ही computer खराब होने पर या उपलब्‍ध न होने पर आप किसी भी जगह, Cyber cafe से या किसी भी Smart Phone से अपनी files को देख सकते है और उन पर काम कर सकते हैं।  
Benefits of Cloud Computing
  • सभी files का online व offline backup रहता है ।
  • files को किसी भी स्‍थान पर open करके काम किया जा सकता है।
  • files को एक साथ कई स्‍थान पर Share किया जा सकता है।
  • computer खराब होने की दशा में किसी भी new Computer में files को easily से backup लिया जा सकता है।
  • files को एक साथ Mobile, computer, laptop, tablet में access किया जा सकता है।
  • इस facility का लाभ आप free ले सकते हैं।
  • कोई Additional hardware नहीं लगाना पड्ता है।
  • use करना बहुत ही आसान है यह एक Computer / Windows Explorer की तरह ही दिखाई देता है।
  • files को online भी edit किया जा सकता है।
  •  यहॉ सबसे बडा फायदा यह है कि किसी भी size की file को online Share कराया जा सकता है, कोई File Size Limit नहीं होती है, जैसा कि आपको पता होगा कि email के करने के दौरान File attachment 10 MB से ज्‍यादा का मान्‍य नहीं होता है, किन्‍तु इसमें आप किसी भी size की file को online Share करा सकते हो।
  • कहीं भी घूमने समय अपनी Document को use किया जा सकता है।
  • यहॉ  5 GB से लेकर 25 GB तक का Data Online Storeकिया जा सकता हैा
How To Use Cloud Computing
Cloud Computing न्‍ेम करने के लिये आपको केवल सम्‍बन्धित Cloud Storage Service उपलब्‍ध कराने वाली Website पर केवल Account बनाना होगा और बस आप कुछ ही Minutes में Cloud Storage Service का लाभ उठा सकते है

Name of websites that provide cloud storage service
5 GB space, Google Drive
Up to 5 GB drive space Mejon cloud
Space for up to 7 GB Microsoft Sky Drive
Up to 10 GB Space Yandex.Disk Claudsrvis
4Sync space to 15 GB
Up to 16 GB space Drop Boxes 

Create a desktop shortcut to a website (वेबसाइट का शार्टकट डेस्‍कटॉप पर बनायें)



आज मैं आपको जो जानकारी देने जा रहा हॅू वह आपके बहुत काम आयेगी, आपने अक्‍सर किसी फाइल/फोल्‍डर के shortcut को desktop पर बनाया होगा, लेकिन मैं आज आपको आपकी मनपसन्‍द वेबसाइट का shortcut आपके desktop पर बनाने का तरीका बताने जा रहा हॅू इससे आपके केवल desktop पर बने shortcut पर डबल क्लिक करके बिना ब्राउजर में साइट का नाम डाले ही उसको ओपन कर सकते हैं, यह बहुत ही सरल प्रक्रिया है,
सबसे पहले अपने desktop पर राइट क्लिक करें, New जाये  और shortcut को चुनें,
जिससे यह Shortcut Wizard ओपन हो जायेगा
अब इस  Shortcut Wizard में type the location of the item में अपनी साइट का नाम डालिये
अगर आपको नाम नहीं पता है तो अपने internet browser के address bar में लिखे हुए वेबसाइट के नाम को ctrl+c दबाकर कॉपी कर लिजिये और Shortcut Wizard में  ctrl+v दबाकर पेस्‍ट कर दीजिये। इसके बाद Next पर क्लिक कीजिये, जिससे आपके सामने यह विण्‍डो आ जायेगी 
यहॉ आपको अपने Shortcut को नाम देना है, जैसे आप Google का Shortcut बना रहे हैं तो आप यहॉ  Google लिख सकते हैं, जिससे आप उस Shortcut को पहचान सकें कि यह Shortcut किस साइट का है। इसके बाद Finish पर क्लिक कर दीजिये। 
तो कुछ इस तरह से आपके desktop पर Shortcut दिखाई देने लगेगा। अब बस इस  Shortcut  पर माउस के डबल क्लिक कीजिये और आपके सामने आपकी गूगल की साइट अपने आप खुल जायेगी।
आप इसके एक और चीज एड कर सकते हैं, अगर आप चाहें तो Shortcut का भी Shortcut बना सकते है यानी कीबोर्ड Shortcut, इसके लिये आपको Shortcut पर माउस से राइट क्लिक करना होगा और प्रौर्पटीज को सलेक्‍ट करना होगा

 जिससे Shortcut की प्रार्पटी विण्‍डो खुल जायेगी


अब यहॉ आपको Web Documents टैब पर क्लिक करना होगा, यहॉ आपको Shortcut key आप्‍शन मिलेगा,  इससे बाक्‍स में माउस के क्लिक करें, और कीबोर्ड से कोई भी बटन दबाये मान लिजिये मुझे गूगल के लिये ही  कीबोर्ड शार्टकट बनाना था, इसलिये मैने कीबार्ड से केवल G बटन दबाया तो यहॉ पर अपने आप Shortcut key जनरेट हो गयी , Ctrl+Alt+g यानी कीबोर्ड से Ctrl, Alt के साथ में g दबाने से भी यह साइट अपने आप खुल जायेगी। 
  Change icon आप्‍शन में जाकर आप इसका आइकन भी बदल सकते हैं। 


No comments:

Post a Comment