How To Find Saved Password In Firefox & Google Chrome फ़ायरफ़ॉक्स और गूगल क्रोम में सहेजे गए पासवर्ड का पता कैसे लगायें
वह समय और था जब एक व्यक्ति का एक E-mail ID हुआ करता था, और शायद किसी एक आध साइट पर Account हुआ करता था, लेकिन आज के समय में जब से Social networking websites, Online shopping, Online SMS, Job Portal, इत्यादी की इतनी भरमार हो गयी है, कि इन सब पर आपका Account होता ही है, और कभी-कभी हम Password डालकर भूल भी जाते है, इसलिये आज कल Web Browser में ही Password Safe रखने का Option आता हैा जब आप किसी भी Site पर अपना E-mail ID डालकर Account बनाते हैं तो आपके Web Browser द्वारा पूछा जाता है कि क्या आप इस पासवर्ड को सुरक्षित रखना चाहते हैं, या Remember my Password का Option आता है, यदि आप Yes कर देते है, तो Web Browser द्वारा आपका User ID और Password सुरक्षित रख लिया जाता हैा लेकिन कभी कभी आप इतनी Sites पर Account बना लेते हैं कि आपको खुद याद नहीं रहता कि किस Site पर आपने क्या Password डाला था, इसका एक तरीका है कि आप अपने Browser में सुरक्षित Password की List देखकर इसका पता कर सकते हैं किस Site पर आपने क्या Password डाला था -
-------------------------------------------------------------
How To Find Saved Password In Firefox
फ़ायरफ़ॉक्स में सहेजे गए पासवर्ड का पता कैसे लगायें
-------------------------------------------------------------
Firefox के आइकन पर क्लिक करें, Option पर जाये, तथा फिर से Option पर क्लिक करें,
Option विण्डो के खुलने पर Security टैब को चुनें, टैब के खुलने पर Saved password को चुनें
Saved password विण्डो के खुलने के बाद आपकी सभी Sites की List आ जायेगी, जिनको आपने Firefox में खोलकर Account बनाया था, अब केवल Show password पर क्लिक करें, आपको उस भी साइटों के Username और Password दिखाई दे जायेगें।
-------------------------------------------------------------
How To Find Saved Password In Google Chrome
गूगल क्रोम में सहेजे गए पासवर्ड का पता कैसे लगायें
-------------------------------------------------------------
Password विण्डो के खुलने के बाद आपकी सभी Sites की List आ
जायेगी, जिनको आपने Google Chrome में खोलकर Account बनाया था, अब केवल Show पर क्लिक करें, आपको उस भी Sites के Username और Password दिखाई दे
जायेगें।
---------------------------------
सावधानी भी बरतें
----------------------------------
अगर आप Cyber cafe पर Internet यूज करते हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि जब आप अपने E-mail ID को या किसी अन्य एकाउन्ट को खोलें तो कभी भी Remember my Password पर Tic न लगायें, इस तरह आपका Password सार्वजनिक (Public) हो सकता है, और कोई भी व्यक्ति इसका दुरूपयोग (Misuse) कर सकता है।
No comments:
Post a Comment