Tuesday, 8 July 2014

Most Interesting Facts About Orkut

Most Interesting Facts About Orkut

अगर आप पिछले 1 या 2 साल से ही Internet या Social networking Site से जुडें हैं तो शायद ही आप ऑरकुट को जानते हों, अब से 4-5 साल पहले जब Facebook नहीं था, तब Orkut ही Social networking Sites का बेताज बादशाह था, लोग घण्‍टो Orkut पर बिताते थे,  लेकिन अब इसकी बादशा‍हत खत्‍म होने जा रही है, गूगल ने September 30, 2014 को Orkut को बन्‍द करने का निर्णय लिया है, आईये जानते हैं Orkut के बारे में कुछ और तथ्‍य - 
  1. Facebook के अाने से पहले Orkut ही एक माtra Social networking Site थी। 
  2. Orkut का नाम Orkut Büyükkökten के नाम पर पडा यह Turkish software engineer थे। 
  3. Orkut January 24, 2004 को अस्तिव में आया और दुनिया पर छा गया। 
  4. Orkut के Features लोगों को लुभा रहे थे। 
  5. आप बडी ही अासानी से Youtube और Google Vedio को share कर सकते थे। 
  6. आप बडी अासानी Orkut की Themes को बदल सकते थे, जो अभ्‍ाी तक Facebook में नहीं है।
  7. Google की अन्‍य सर्विसों की तरह अगर आपका Gamil Account है तो आपको अलग से Orkut Account बनाने की जरूरत नहीं है, अगर सीधे इसे Open कर सकते हैं।
  8. Fabebook के आने के बाद Orkut बुरी तरह से फ्लॉप हाे गया। 
  9. Google ने July 2014 से Orkut पर नये Account बनाने बन्‍द कर दिये।
  10. गूगल द्वारा घोषणा की गयी है कि September 30, 2014 को Orkut को बन्‍द कर दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment