चलते फिरते वीडियो की बैकग्राउन्ड बदलिये इस बेहतरीन एप्लीकेशन से
क्या है Chroma key ?
Chroma key से हरे रंग या नीले रंग के Background में शूट किये गये Video की Background को पारदर्शी बनाया जा सकता है सीधा-सीधा मतलब यह है कि Chroma key वीडियो से हरे व नीले रंग को गायब कर देती, जिससे अगर उस वीडियो को किसी और लेयर अथवा Background पर पेस्ट कर दें तो पीछे वाला वीडियो दिखाई देने लगता है।
अगर आप भी घर में इस प्रकार कोई वीडियो बनाना चाहते हैं, तो बस आपको एक छोटा Softwere डाउनलोड करना होगा, जिसका नाम है Movavi Video Editor और आप भी किसी भी चलते फिरते वीडियो की बैकग्राउन्ड बडी ही आसानी से बदल सकते हैं,
No comments:
Post a Comment