Best Online OCR Tool सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन ओसीआर उपकरण
OCR यानी Optical character recognition और
अगर सीधी साधारण भाषा में कहें तो हाथ से लिखे या टाइप कर प्रिन्ट किये,
या किसी अखबार या किताब के किसी भी पन्ने को स्कैन कर टैक्स्ट में
परिवर्तित करना, जिससे उसे दोबारा संपादित किया जा सके।
असल में यह Softwere कुछ-कुछ Artificial intelligence यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर
आधारित है, जब आप स्कैनर से कोई भी पेज स्कैन करते हो तो, ओसीआर प्रकाश
द्वारा छपे हुए अक्षरों की बनावट से उनकी पहचान करता है, और उसे Text में
बदल देता है, अब तो कुछ Softwere यहॉ तक सक्षम हैं कि आपकी Handwriting को
भी पहचान कर उसे भी Text में बदल देते हैं साथ ही साथ आपकी Spelling को चैक कर लेते हैं।
|
---|
Scan to Text के लिये इन्टरनेट पर हजारों लिंक है, लेकिन आज आपको ऐसा लिंक दिया जा रहा है जो पूर्णत फ्री है, लेकिन यह Online OCR हिन्दी को छोड 35 भाषाओं को पहचान लेता है, अगर आपका हाथ अंग्रेजी टाइपिंग में कमजोर है, तो यह आपके बहुत काम आ सकता है।
यह ओनलाइन ओसीआर scanned और PDF को Word, Txt, Rtf में Convert कर देता है।
आप इस बिना रजिस्टर किये 1 घण्टे में 15 इमेज स्कैन कर Convert कर सकते हो।
यह JPG, JPEG, BMP, TIFF, GIF आदि इमेज फाइलों को Word, Text, Excel, PDF, Html आदि formats में
convert कर देता है, जो editable होती है।
convert कर देता है, जो editable होती है।
नोट - ध्यान रखिये जिस भी इ्मेज को आप इस Online OCR Softwere के माध्यम से Text में convert करना चाहते हैं, उसका आकार 4 MB से अधिक नहीं होना चाहिये।
तो अगर आपके पास भी ऐसी कोई Image है जिसे आप Text में convert करना चाहते हैं, और आपके पास OCR Softwere नहीं है तो इस FREE सर्विस का लाभ उठायें
FREE ONLINE OCR Softwere प्रयोग करने के लिये यहॉ क्लिक करें
FREE ONLINE OCR Softwere प्रयोग करने के लिये यहॉ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment