Tuesday, 8 July 2014

Watch instantly to any mobile number owner's name and address तुरंत देखिये किसी भी मोबाइल नम्‍बर के मालिक का नाम व पता

Watch instantly to any mobile number owner's name and address तुरंत देखिये किसी भी मोबाइल नम्‍बर के मालिक का नाम व पता


अगर कोई अनजान नम्‍बर (Unknown Number) आपको बार-बार कॉल कर परेशान कर रहा है और आप जानना चाहते हैं कि वह व्‍यक्ति कौन है, कहॉ का रहने वाला है, तो यह काम बस चु‍टकियों का है, अब www.truecaller.com पर जाईये, अपने जी-मेल खाते से लॉग इन कीजिये और किसी भी मोबाइल नम्‍बर (mobile number)  को एन्‍टर कीजिये, और कुछ ही सेकेण्‍ड में आपके सामने उस नम्‍बर की सारी जानकारी उपलब्‍ध हो जायेगी।
यह काम कैसे करता है ?
असल में आजकल ज्‍यादातर सभी लोगों के पास स्‍मार्ट फोन उपलब्‍ध है और truecaller िने उनमें से ज्‍यादातर लोगों की प्रोफाइल बना रखी है, अगर आपका नाम व नम्‍बर किसी truecaller प्रयोग करने वाले व्‍यक्ति के मोबाइल में सेव है, तो truecaller आपके उसी नाम को आपका वास्‍तविक नाम मान लेता है, और साइट पर आपका नम्‍बर डाले जाने पर उसी नाम को प्रर्दशित कर देता है। 

इसकी और भी खूबियॉ है -
  1. आप तुरंत देख सकते है कि आपको कॉल करने वाले व्‍यक्ति का नाम व पता क्‍या है। 
  2. उसने किस कम्‍पनी का सिम प्रयोग किया है। 
  3. आप लैंडलाइन नम्‍बर को भी खोज सकते हैं। 
  4. इसको आप कम्‍प्‍यूटर के साथ साथ मोबाइल पर भी प्रयोग कर सकते हैं। 
  5. इससे आप किसी भी नम्‍बर को ब्‍लॉक कर सकते हैं। 
  6. सोशल नेटवर्किग साइट के माध्‍यम से भी आप truecaller से जुडे रह सकते हैं। 
अगर आप truecaller को कम्‍प्‍यूटर पर प्रयोग करना चाहते हैं तो यहॉ क्लिक करें -  truecaller
अगर आप truecaller को अपने स्‍मार्ट फोन पर प्रयोग करना चाहते हैं तो यहॉ क्लिक करें truecaller

No comments:

Post a Comment