Monday, 7 July 2014

Internet & Word Best Free Email Services (दुनिया के श्रेष्‍ठ/निशुल्‍क ईमेल प्रदाता )

Internet

इन्‍टरनेट आज के समय में हमारे जीवन का एक अभिन्‍न अंग बन गया है, पूरी दुनिया आज इन्‍टरनेट के माध्‍यम से आपस में जुडी हुई है, कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहॉ पर इन्‍टरनेट का प्रयोग नहीं किया जा रहा हो। इण्‍टरनेट के माध्‍यम से कई सारी सुविधाओं का प्रयोग अपने कम्‍प्‍यूटर या फोन पर किया गया जा सकता है -
  1. आप किसी को भी मैसेज (email) भेज सकते हैं। 
  2. आपस में बातचीत (cheting) कर सकते हैं। 
  3. नये दोस्‍त बना सकते हैं। 
  4. घर बैठे ही ऑनशॉपिग (online shoping)कर सकते हैं।
  5. (tex) टैक्‍स का भुगतान कर सकते हैं। 
  6. (online study) पढाई कर सकते हैं, जिसे E-learning भी कहते हैं।
  7. (online games) गेम्‍स खेल सकते हैं। 
  8. एफ0एम0 रेडियो/गाने (songs) सुन सकते हैं। 
  9. पसंदीदा मूवी (movie) देख सकते हैं। 
  10. समाचार (News) पत्र पढ सकते हैं। 
  11. मोबाइल, फोन, बिजली, डिजीटल टी0वी0 आदि के बिलों का भुगतान कर सकते हैं या (Online Recharge) ऑनलाइन रीचार्ज कर सकते हैं। 
  12. किसी दूसरे शहर/प्रान्‍त/देश में बैठे व्‍यक्ति से वीडियो कान्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) कर सकते हैं।
  13. इन्‍टरनेट बैंकिग (internet banking) का प्रयोग कर देश या विदेश कहीं भी मिनटों रूपये भेज सकते हैं, या अपने खाते के बारे में जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। 
  14. अपने कम्‍प्‍यूटर के फोटो और वीडियो  या और जरूरी फाइलों को भी ऑनलाइन स्‍टोर कर सकते हैं। 
  15. किसी भी जगह या स्‍थान की जानकारी या नक्‍शा (map) प्राप्‍त कर सकते हैं। 
  16. खाना बनाने सम्‍बन्‍धी जानकारी प्राप्‍त करते हैं। 
  17. आप आनलाइन टीवी (online tv )भी देख सकते हैं, या लाइव क्रिकेट (live cricket) का भी आनन्‍द उठा सकते हो।
  18. और सोशल नेटवर्किग साइट (Social networking site) का हिस्‍सा बन अपने विचारों को अपने दोस्‍तों और समूहों में बॉट सकते हैं।
चलिये जानें कि इन्‍टरनेट की शुरूआत कहॉ से हुई और यह हमारे जीवन का हिस्‍सा कैसे बना, 1969 में अमेरिका के रक्षा विभाग में एडवांस रिसर्च प्रोजेक्‍ट एजेंसी (ए0आर0पी0ए0) नाम का नेटवर्क लांच किया गया, जो युद्ध के समय एक दूसरे को गोपनीय सूचना भेजने के प्रयोग में लाया गया। 1972 में रेटॉमलिसंन ने पहला ईमेल संदेश भेजा और जैसे जैसे ईमेल के जरिये सूचना भेजने के फायदों का पता चलता गया इसका प्रयोग भी बढता गया और इस तरह यह नेटवर्क लोकप्रिय हो गया। 1979 में ब्रिटिश डाकघर में पहली बार इण्‍टरनेट का प्रयोग प्राघोगिकी के रूप में किया गया। 1984 में इस नेटवर्क से लगभग 1000 से ज्‍यादा कम्‍प्‍यूटर जुड गये थे। धीरे धीरे दूसरे क्षेत्रों में भी सूचनाओं के आदान प्रदान करने के लिये इस नेकवर्क का प्रयोग किया जाने लगा और यह नेटवर्क बडा रूप धारण करने लगा। 1986 में इसे एन0एस0एफ0नेट का नाम दिया गया और धीरे धीरे सारी दुनिया को इण्‍टरनेट ने अपने कब्‍जे में कर लिया, आज केवल भारत में ही 1 करोड से ज्‍यादा व्‍‍यक्ति इन्‍टरनेट से प्रयोग करते हैं।

इससे पहले कि मैं आपको Word Best Free Email Services के बारे में जानकारी दॅू इससे पहले यह भी जानना जरूरी है कि आखिर यह Email क्‍या है और इसकी जरूरत हमें क्‍यू पडी और आज यह हमारे जीवन का अभिन्‍न अंग कैसे बना इसके लिये आप मेरे पिछले लेख Internet को पढ सकते हो, Email को Electronic Mail भी कहते हैं क्‍या आप जानते हैं कि आप से लगभग 42 वर्ष पहले दुनिया का पहला Electronic Mail भेजा गया था और यह सर्विस भारत में लगभग 20 साल पहले ही आयी है लेकिन फिर भी भारत में पूरे विश्‍व के मुकाबले लगभग 15 करोड यूजर्स  Email Services का प्रयोग करते हैं चलिये अब बात करते हैं Email ID की प्रत्‍येक व्‍यक्ति जो Internet पर Email Services का प्रयोग करना चाहता है या प्रयोग कर रहा है उसे Email service provider company की site पर एक खाता या account खोलना होता है, जिसे Internet की भाषा में  Email account भी कहते हैं। ज्‍यादातर Email service provider company निशुल्‍क Email account की सुविधा प्रदान करती हैं। Email account बनाने के लिये एक  Email id या Electronic Mail identification बनानी पडती है यह प्रत्‍येक यूजर के लिये अद्वितीय या unique होती है, इसके लिये यूजर या प्रयोगकर्ता को एक पासवर्ड भी बनाना पडता है, जिससे उसका Email account गोपनीय रहता है।
चलिये यह तो हो गयी Email के बारे में थोडी बहुत जानकारी अब बात करते हैं Free Email Services के बारे में, आपको बता दू कि दुनिया में Free Email Services उपलब्‍ध कराने वाली हजारों company हैं, लेकिन इनमें कुछ ही ज्‍यादा Popular हैं, इसमें से आप भी शायद किसी ना किसी Email Services का लाभ ले ही रहे होगे अगर नहीं तो मैं आपको कुछ Word Best Free Email Services के नाम बता रहा हॅू आज ही अपना account बनाईये और दुनिया की संचार सेवा को तेजी से बदलने वाली सुविधा का लाभ उठाईये। 
 सम्‍बन्धित ईमेल सर्विस का चयन करने के लिये चित्र पर क्लिक करें

Gmail.com
Outlook.com
Hotmail.com

Yahoo mail.com
Fediff.com
Mail2web.com

No comments:

Post a Comment