Computer की सामान्य जानकारी
कम्प्यूटर क्या होता है
क्या आप Computer सीखना चाहते हैं लेकिन english आपके आडे आती है, तो आपकी
इस Problem का Solution हो गया है मैंने आज से एक नया Chapter प्रारम्भ
किया है जिसमें आपको Absolutely Free में Computer के Employment oriented
courses के बारे में Hindi में जानकारी दी जायेगी यहॉ Step by Step आपको MS
Word, MS Excel, Pavarpoint, Pagemaker, Corel Draw, Internet एवं Other
applications के बारे में तथा Computer Hardware सम्बन्धी Information भी दी जायेगी।
What is Computer
Computer एक ऐसी Machine है जिसका अविष्कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer को use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्तु आजकल इसका use डाक्यूमेन्ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है, commputer केवल वह काम करता है जो हम उसे करने का कहते हैं यानी केवल वह उन Command को अनुसरण करता है जो पहले से computer के अन्दर डाले गये होते हैं, उसके अन्दर सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है, computer को जो व्यक्ति चलाता है उसे यूजर कहते हैं, और जो व्यक्ति Computer के लिये Program बनाता है उसे Programmer कहा जाता है।
Computer मूलत दो भागों में बॅटा होता है
What is Computer
Computer एक ऐसी Machine है जिसका अविष्कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer को use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्तु आजकल इसका use डाक्यूमेन्ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है, commputer केवल वह काम करता है जो हम उसे करने का कहते हैं यानी केवल वह उन Command को अनुसरण करता है जो पहले से computer के अन्दर डाले गये होते हैं, उसके अन्दर सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है, computer को जो व्यक्ति चलाता है उसे यूजर कहते हैं, और जो व्यक्ति Computer के लिये Program बनाता है उसे Programmer कहा जाता है।
Computer मूलत दो भागों में बॅटा होता है
1. सॉफ्टवेयर
2. हार्डवेयर
2. हार्डवेयर
सॉफ्टवेयर
Computer का वह Part होता है जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर
सकते हैं, Software का निर्माण Computer पर कार्य करने को Simple बनाने के
लिये किया जाता है, आजकल काम के हिसाब से Software का निर्माण किया जाता
है, जैसा काम वैसा Software । Software को बडी बडी कंपनियों में यूजर की
जरूरत को ध्यान में रखकर Software programmers द्वारा तैयार कराती हैं,
इसमें से कुछ free में उपलब्ध होते है तथा कुछ के लिये चार्ज देना पडता
है। जैसे आपको फोटो से सम्बन्धित कार्य करना हो तो उसके लिये फोटोशॉप या
कोई वीडियो देखना हो तो उसके लिये मीडिया प्लेयर का यूज करते है।
हार्डवेयर
हार्डवेयर
Computer का Machinery भाग होता है जैसे LCD, की-बोर्ड, माउस, सी0पी0यू0, यू0पी0एस0 आदि जिनको छूकर देखा जा सकता है। इन Machinery
Part के मिलकर computer का बाहरी भाग तैयार होता है तथा Computer इन्ही
हार्डवेयर भागों से computer की क्षमता का निर्धारण किया जाता है आजकल कुछ
Software को Computer में चलाने के लिये निर्धारित Hardware की
आवश्यकता होती है। यदि Software के अनुसार Computer में हार्डवेयर नहीं
है तो Software को Computer में चलाया नहीं जा सकता है।
Program प्रोग्राम क्या होते हैं।
प्रोग्राम :- कम्प्यूटर को सरल बनाने के लिए तैयार किये जाते है। कम्प्यूटर
पर काम करने के लिए साफ्टवेयर इंजीनियरों दवारा कुछ ऐसे प्रोग्राम तैयार
किया जाते है या साफ्टेवअर तैयार किये जाते है जो हमारे कम्प्यूटर पर
सम्बन्धित कार्य को करने में सरल बनाते है।
ओडियों और वीडियों प्रोग्राम्स:- कम्प्यूटर में ओडियों व वीडियों फाइल को प्ले करने के लिए एडिट करने के लिए और कन्वर्ट करने के लिए जिन प्रोग्राम की आवश्यकता होती है वह प्रोग्राम ओडियों व वीडियों प्रोग्राम्स कहलाते है।
प्रोग्राम्स के नाम :- एडोब मीडिया प्लेयर, वी0एस0सी0मीडिया प्लेअर, रीयल प्लेअर, विन्डोज मीडिया प्लेअर, मीडिया प्लेयर क्लासिक।
वीडियो फाइल्स की फोर्मेटस:-D.I.V.X, X.V.I.D, M.OB, RM, VOB, MPEG, WMV, ABI, FLB, DAT
ओडियोंप्रोग्राम्स के नाम
विनेप मीडिया प्लेअर सेाग वर्ड क्विक टाइम प्लेअर जेट ओडियों आर्इ0 टयून एक्स.बी. एम.सी. मीडिया सेन्टर
ओडियों फाइल्स की फोर्मेटस mp3, web, rm, midi, mod, mpeg-1
वायरस और एन्टी वायरस
वायरस बहुत माहिर साफ्टवेयर प्रोग्रामों दवारा कुछ ऐसे साफ्टवेटर डिजाइन
किये जाते है। जो किसी भी कम्प्यूटर में प्रवेश कर सकते है तथा उसके डाटा
को खराब कर सकते है और कुछ ही समय में आपके कम्प्यूटर पर कब्जा कर लेते है
ओैर विन्डो को खराब या करप्ट कर देते है।
एन्टीवाइरस कम्प्यूटर में इस्टाल करने से वह कम्प्यूटर के अन्दर छिपे
वाइरस को ढूढता लेता है उसे क्लीन कर देता है।
एन्टीवाइरस के पास सभी वाइरसों नामों की एक लिस्ट होती है जब हम उसको
इंस्टाल करते है वो वह अपनी लिस्ट से वाइरसों के नामों को मैच करता है और
मैच हो जाने पर वह उन्हें डिलीट कर देता है एन्टीवाइरस अच्छी तरह से काम
करे इसके लिए जरूरी है कि उसे इन्टरनेट के माध्यम से उसे डेली अपडेट किया
जाए।
वायरस से बचाव:- किसी भी लुभावने व विज्ञापनों वाले र्इ-मेल को कम्प्यूटर
में नही खोलना चाहिए जिस र्इ-मेल आइडी को नही जानते है उस र्इ-मेल आइडी को
नही खोलना चाहिए। नकली और पाइरेटेड सी0 डी0 व डी0वी0डी0 का यूज कम्प्यूटर
में नही करना चाहिए। किसी दूसरे कम्प्यूटर की पेन ड्राइव अपने कम्प्यूटर
में लगाये तो उसे एन्टीवायरस दवारा स्केन कर लेना चहिए।
यह टैराबाइट Terabyte क्या है
सामान्यत एक जब आप एक अंक या अक्षर अपने कम्प्यूटर में टाइप करते हैं तो
उसको एक बाइट से व्यक्त किया जाता है या सीधे शब्दों में कहें तो वह एक
बाइट के बराबर जगह घेरता है।
यानी 1 बाइट = 8 बिट = 2 निब्बल
इस प्रकार लगभग 11099511627776 बाटइ के समूह को टैराबाइट कहा जाता है और
एक टैराबाईट में लगभग 20 लाख एम0पी03 को स्टोर किया जा सकता है।
A kilobyte is 103 or 1,000 bytes.A megabyte is 106 or 1,000,000 bytes. = 1024 kilobyte
A gigabyte is 109 or 1,000,000,000 bytes.= 1024 megabyte
A terabyte is 1012 or 1,000,000,000,000 bytes.= 1024 gigabyte
A petabyte is 1015 or 1,000,000,000,000,000 bytes.= 1024 terabyte
An exabyte is 1018 or 1,000,000,000,000,000,000 bytes.= 1024 petabyte
A zettabyte is 1021 or 1,000,000,000,000,000,000,000 bytes.= 1024 exabyte
A yottabyte is 1024 or 1,000,000,000,000,000,000,000,000 bytes. = 1024 zettabyte
No comments:
Post a Comment