Tuesday, 22 July 2014

How To Set Screen Saver As Desktop Background In Windows

How To Set Screen Saver As Desktop Background In Windows


Set Screensaver as desktop background in Windows Picture66
As you may know, there are a couple of good software to set a video file as your desktop background (wallpaper). If you’re on Windows Vista or Windows 7, you can use DreamScene Enabler software to enable DreamScene feature in all editions, and if you have upgraded to Windows 8 or Windows 8.1, you have no option but to install Stardock’s DeskScapes, as the DreamScene Enabler isn’t compatible with Windows 8 and Windows 8.1.
If you like the default set of screen savers that ship with Vista, Windows 7, Windows 8 and Windows 8.1, or if you have recently installed some new screen savers from the web, you might like to set your favourite screen saver as your desktop wallpaper. Although, most of the customization tools out there don’t let you use screen saver as desktop background, there is a free tool specially designed for the job.
Set Screensaver as desktop background in Windows Picture5
Animated Desktop is a free program designed to help you set your desired screen saver as your desktop background. Applying a screen saver as your desktop background is fairly simple when you are using Animated Desktop. Launch the software, select a screen saver that you wish to set as desktop wallpaper and then click Apply button.
Set Screensaver as desktop background in Windows Picture1
The program comes with live preview feature so that you can see the preview of the screen saver before applying it as desktop background.
The other cool feature of tool is that it lets you tweak Windows screen saves as well. For instance, you can change the number of lines that appear in Mystify screen saver with the help of Animated Desktop. In other words, you can customize a screen saver’s appearance before using it. An option is also available to automatically start Animated Desktop with Windows.
Set Screensaver as desktop background in Windows Picture2
Animated Desktop was originally developed for Windows Vista but it’s compatible with all recent versions of Windows, including the latest Windows 8.1. It supports both 32-bit and 64-bit Windows versions.
NOTE: We suggest you use the Hotfile link mentioned on the download page. If you try to download this software (any software or file, perhaps) from uploaded.com, you will be pushed to download uploaded.com executable first in order to download Animated Desktop. So we recommend you click the Mirror link provided in the download page.
You might also like to download Screen Saver Rotator software to automatically cycle between your favourite screen savers.

How To Install Windows 7/8.1 From Your Phone’s Micro SD Memory Card

How To Install Windows 7/8.1 From Your Phone’s Micro SD Memory Card

A couple of years ago, during the days of Windows XP and Vista to be precise, we all used to use traditional CDs and DVDs to install Windows operating system. Post the release of Windows 7 Beta in January 2009, a number of tools started appearing on the web to create bootable USBs that help you install Windows 7 from a USB drive.
Microsoft also released an official tool, a few weeks before the release of Windows 7 RTM to the public, called Windows 7 USB/DVD Download Tool to help end users create bootable Windows 7 USBs from ISO image files. Tools like Rufus and WinUSB Maker are capable of creating bootable USB compatible with both tradition BIOS and new UEFI systems.
Install Windows 7 8.1 from your phone's Micro SD memory Card
But there might be situations where you have Windows 8.1 ISO file but don’t have a USB drive to prepare and install/re-install Windows 8.1 from a USB drive. Thankfully, Windows 7, Windows 8, and Windows 8.1 can be installed from your phone’s memory card as well.
These days, almost all of us own at least one smart phone and most of these smart phones, barring iPhone, support Micro SD memory cards. So finding a memory card isn’t a hard task, and since all of us carry our phones everywhere, we can quickly move the SD card data to a PC, prepare the bootable memory card, and then install Windows from the memory card.
In this guide, we will show you how to create bootable Micro SD memory card and use it as the bootable media to install Windows 8.1 from the same. Follow the given below instructions to prepare your Windows 8.1 bootable Micro SD card and then install Windows 8.1.
Preparing Windows 7/8.1 bootable memory card is fairly a simple job and you need to follow the same procedure that you followed to create Windows 8.1 bootable USB drives.
NOTE 1: Memory cards, other than Micro SD, can also be used to prepare bootable media and then install Windows from it.
NOTE 2: Before using the Command Prompt to prepare the bootable media, I tried the popular Rufus tool to make memory card bootable but it failed. Other similar tools out there might help you in preparing the bootable memory card but we’re going to use the 100% working instructions provided in our how to install Windows 7/8/8.1 from USB guide to prepare Windows 8.1 bootable memory card.
Procedure:
Step 1: Remove the Micro SD memory card from your phone and attach it to your PC either using built-in or an external memory card reader.
Step 2: Back up all data from your memory card to a safe location, as we’re going to format the memory card which will erase all data from the card.
Step 3: Open elevated Command Prompt. To open the Command Prompt with administrator rights, type CMD in the Start screen or Start menu, and then simultaneously press Ctrl + Shift + Enter keys. You can also refer to our how to open Command Prompt as administrator for detailed instructions.
Step 4: In the elevated Command Prompt, execute the following commands:
Diskpart
Press Enter key.
List Disk
Press Enter key.
Notice the disk number of your memory card. For example, in the above picture, my memory card’s disk number is 1.
Step 5: Next, type the following commands one after another and press Enter key after tying each command.
Select Disk 1
In the above command, replace “1″ with your memory card’s disk number that you have obtained in Step 4.
Clean
Create Partition Primary
Select Partition 1
Active
Format Fs=NTFS Quick
Assign
Exit
Don’t close the Command Prompt yet.
Install Windows 8.1 from Micro SD Memory Card9
Step 6: Next, mount your Windows 7/8.1 ISO file to get a drive letter for the mounted drive. If you’re on Windows 8/8.1, right-click on the ISO file and then click Mount. And if you’re on Windows 7, please go through our how to mount an ISO file in Windows 7 guide for detailed instructions.
Step 7: Execute the following three commands:
G: Cd Boot
Where “G” is drive letter of the mounted ISO file
Bootsect.exe /NT60 F:
In the above command, replace “F” with the drive letter of your Micro SD memory card. That’s it! You can now close the Command Prompt.
Install Windows 8.1 from Micro SD Memory Card99
Step 8: Finally, copy all files (including hidden, if any) from the virtual drive (ISO file mounted drive) to your memory card. Your bootable Windows memory card is now ready.
Step 9: Turn on the PC on which you would like to install Windows from the bootable memory card, connect the bootable memory card, boot into BIOS or UEFI, re-arrange the boot order to bootable from memory card/USB and restart the PC to see Press any key to boot from CD/DVD message on the screen.
Press any key to begin loading necessary files and installing Windows 7/8.1 operating system. Good luck!
NOTE: Should your PC doesn’t show memory card in the BIOS/UEFI and doesn’t support booting from a memory card, you can put back the memory card (after preparing the bootable one) into your phone, connect the phone to your PC using a supported cable and then restart your PC to boot and install Windows. It worked on our PC, at least.

5 Useful Free Tools For Dual Boot Users

5 Useful Free Tools For Dual Boot Users


EasyBCD: EasyBCD isn’t only useful for dual-boot users but helpful for all Windows users. It lets you add, edit, delete and manage boot entries. In addition to that, you can use this tool to create a bootable Windows USB, boot Windows from VHD, add various ISO files to the boot menu so that you can easily boot from ISO, backup and repair BCD.
5 useful free tools for dual boot pc users
The ability to boot from a USB drive even if your PC’s motherboard doesn’t support booting from USB is another very helpful feature of this program. EasyBCD is completely free for personal and non-commercial use.
Download EasyBCD
iReboot: Another excellent software from the developer of EasyBCD. iReboot lets you reboot from one version of Windows to another without having to go through the boring boot menu.
5 useful free tools for dual boot
That is, if you have installed Windows 8.1 in dual boot with Windows 7 and switch between these two versions of Windows very often, you can simply right-click on the iReboot icon in the system tray and then select a version of Windows you want to reboot to in order to restart your PC and reboot to the selected version of Windows.
Download iReboot
MiniTool Partition Wizard: Not very useful if you already have partitioned your hard drive to create a dedicated partition to install Windows. Partition Wizard Home edition, which is free, not only lets you partition your drive but also lets you convert NTFS to FAT, convert MBR to GPT and vice versa, copy UEFI boot disk, extend system partition, restore deleted partition, rebuild MTR, hide partition, and more.
5 useful free tools for dual boot users
And if you want to manage your partitions without booting into Windows, you can download Partition Wizard Bootable CD. It’s free!
Download MiniTool Partition Wizard
BootChamp: This tool is for Mac users who have installed Windows on Mac using Boot Camp Assistant. BootChamp is pretty much similar to iReboot software and lets you quickly reboot into Windows from Mac OS X. In short, you don’t need to hold down the Option (Alt) key and then select the Windows partition if you install BootChamp on your Mac. Simply click on the BootChamp icon and then click Restart into Windows to restart your Mac and boot into Windows without having to press a single key.
5 useful tools for dual boot users
Download BootChamp
NTFS-Free for Mac OS X: If you own a Windows PC and also a Mac, you probably know that Mac OS X can only read and write to FAT32, not the popular NTFS. If you want to access and write to a NTFS drive and copy some files to it, you need take the help of some third-party tools.
Useful tools for dual boot users
As you likely know, there are a couple of tools out there to write to NTFS from Mac, but none of them are free. For users who’re looking for a free tool to write to NTFS drive, NTFS-Free for Mac OS X is the ideal tool. The only catch is that, according to the developer of this tool, it lets you access NTFS formatted drives connected via USB port only.
Download NTFS-Free

How To Install Windows XP, Windows 7 And Windows 8/8.1 From The Same USB Drive [Must Read]

How To Install Windows XP, Windows 7 And Windows 8/8.1 From The Same USB Drive [Must Read]

Do you want to create a bootable USB drive containing Windows XP, Windows 7 and Windows 8/8.1 installation files to avoid creating multiple bootable USB drives? Would you like to install Windows XP, Windows 7 and Windows 8/8.1 from the same USB drive? If you said yes to above questions, you have come to the right place.
Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture13
In this guide, we will show you how to create a bootable USB drive containing Windows XP, Windows 7 and Windows 8/8.1 installation files and install XP, 7 and 8/8.1 from the same USB drive.
Things you need:
# Windows XP ISO file or DVD
# Windows 7 ISO file
# Windows 8/8.1 ISO file
# 8 GB+ USB flash drive
Procedure:
Step 1: Connect your 8GB+ USB flash drive to your PC and backup all data before proceeding further, as the drive will be erased while making it bootable.
Step 2: Head over to this page and download the newest version of WinSetupFromUSB zip file. Extract the zip file to get WinSetupFromUSB folder containing separate executable for x86 and x64 versions of Windows.
Step 3: Depending on the version of Windows you’re running, double-click either on WinSetupFromUSB.exe or WinSetupFromUSB x64 to launch the software.
Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture02
Step 4: Once WinSetupFromUSB is launched and running, select your USB pen drive under USB disk selection and format tools section (see picture) and select Auto format it with FBinst option. Also select FAT32 as file system instead of NTFS if you want your multi-boot USB to be compatible with both BIOS and U/EFI.
Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture011
Step 5: Skip this step if you don’t want to add Windows XP files to the USB. Select the check box under Windows 2000/XP/2003 Setup and then click the browse button to browse to the i386 folder in your Windows XP DVD or ISO file. Note that if you have the ISO file, you need to mount the ISO file using a third-party software or using the built-in Mount feature in Windows 8/8.1.
Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture03
Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture012
If you’re on Windows 7, we suggest you go through our how to mount an ISO file in Windows 7 guide for detailed instructions.
Once you have selected the I386 folder, proceed to the next step.
Step 6: Next, select the check box under Windows Vista/7/8/Server 2008/2012 based ISO, click on the browse button and browse to location where you have saved your Windows 7 ISO file. Select the ISO file and click Open button.
Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture2
Step 7: Now that you have chosen to add Windows XP and Windows 7 to the USB drive and make it bootable, check the Advanced options box to open Advanced Options dialog, select the option titled Custom menu names for Vista/7/8/Server Source. This will enable you add your own custom names to your Windows 7 and Windows 8 setups in the boot menu.
Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture1
Once done, close Advanced Options dialog.
Step 8: Finally, click GO button. Click on the Yes button when you see the Warning messages. If you have selected Custom menu names for Vista/7/8, you’ll see a small dialog box asking you to enter custom name for Windows setup. Enter a name and click OK button to allow WinSetupFromUSB begin its job.
Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture3
Add caption

Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture4
Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture5
Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture6
NOTE: We’ll add Windows 8/8.1 to the USB in the next step.
Step 9: Once done, you’ll see Job done message on the screen. Don’t close WinSetupFromUSB yet as we have yet to add Windows 8/8.1 installation files to the USB. And if you don’t want to add Windows 8/8.1 files, you can stop the procedure here and close the application.
Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture7

Step 10: In order to add Windows 8/8.1 installation files, select the option titled Windows Vista/7/8/Server 2008/2012 based ISO and then select your Windows 8/8.1 ISO file (make sure that the same USB drive is selected).
Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture8
Step 11: Enable the option titled Advanced Options and then select Custom menu names for Vista/7/8/Server source.
Step 12: Finally, click the GO button. Click Yes button when you see warning dialogue boxes and enter a name for the setup when you’re asked to do so. That’s it! Your bootable USB containing Windows XP, Windows 7 and Windows 8/8.1 should be ready in a couple of minutes. Good luck!
Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture11
Once done, you can connect the USB drive to your PC or any other PC on which you want to install Windows XP, Windows 7 or Windows 8/8.1, and then boot from the USB. You’ll see the following screen, where you need to select the Windows setup that you would like to start.
Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture13
Install Windows 7 and Windows 8.1 from same USB picture14
And if your PC doesn’t support booting from USB, please refer to our how to boot from USB even if your PC doesn’t support booting from USB guide.

Thursday, 10 July 2014

कंप्यूटर के बारे में छोटी छोटी बातें--------------------


प्रौद्योगिकी- कंप्यूटर के बारे में छोटी छोटी बातें----------------------------            -----
1
कंप्यूटर की कक्षा

  • माऊस व्हील एक तीसरा बटन
    माऊस व्हील एक तीसरे बटन की तरह काम करता है। किसी भी लिंक पर माऊस व्हील को क्लिक करने से वह जालपृष्ठ सीधे एक नए टैब में खुल जाता है। किसी भी खुले हुए टैब पर माऊस व्हील क्लिक करने पर वह टैब बन्द हो जाता है।
    २६ दिसंबर २०११

  • बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये
    किसी भी टैक्स्ट एडिटर में बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये टैक्स्ट के प्रारंभ में एक क्लिक करें और फिर शिफ्ट दबाकर अंत में एक बार क्लिक करें। इससे टेक्स्ट को आसानी से सेलेक्ट किया जा सकता है।

    १९ दिसंबर २०११
     
  • यू-ट्यूब पर प्रदर्शित वीडियो की गुणवत्ता कम ज्यादा कर के
    हम उसके लोड होने का समय भी कम ज्यादा कर सकते हैं। और वीडियो को थोड़ा अच्छा या थोड़ा खराब देख सकते हैं। गुणवत्ता जितनी अच्छी होगी लोड होने में उतना अधिक समय लगेगा। वीडियो की गुणवत्ता प्लेयर के निचले दाएँ हिस्से में एक संख्या के रूप में लिखी होती है और उसी जगह क्लिक करके उसे बदला भी जा सकता है। ये संख्याएँ कुछ इस प्रकार होती हैं २४०p, ३६०p, ७२०p, १०८०p इत्यादि। जितनी बड़ी संख्या उतनी अच्छी गुणवत्ता।

    १२ दिसंबर २०११
     
  • कुंजी की सहायता से जालपृष्ठ को रिफ्रेश या रिलोड करना
    F5 कुंजी से हम किसी भी जालपृष्ठ को रीफ्रेश या रीलोड कर सकते हैं।

    ५ दिसंबर २०११
     
  • कुंजी की सहायता से आगे पीछे के जालपृष्ठों पर जाना
    Alt कुंजी के साथ <left arrow> या <right arrow> से हम पहले या बाद के जालपृष्ठ पर जा सकते हैं।
    २८ नवंबर २०११
     
  • Ctrl कुंजी के साथ + और - दबाने से किसी भी जालपृष्ठ के आकार (चित्र और अक्षर दोनों) को बड़ा या छोटा किया जा सकता हैं। बड़ा या छोटा करते हुए मूल आकार में लाने के लिए Ctrl + 0 का प्रयोग कर सकते हैं।
    २१ नवंबर २०११
     
  • नए जालस्थल का पता लिखना हो तो- बिना माऊस क्लिक किए Alt+D दबा कर हम एड्रेस बार पर पहुँच सकते हैं। १४ नवंबर २०११
     
  • सभी ब्राउज़रों के लिये उपलब्ध XMarks (http://www.xmarks.com) एक्सटेंशन के द्वारा एक कंप्यूटर पर किसी एक ब्राउज़र में लगाये गये पुस्तचिह्न (बुकमार्क या फ़ेवरेट्स) अनेकों कंप्यूटरों तथा ब्राउज़रों पर एक साथ लाए जा सकते हैं। केवल उन सब जगह एक्समार्कस इन्सटॉल होना चाहिये। यही नहीं, इस एक्सटेंशन के द्वारा ब्राउज़िंग इतिहास, खुले टैब, तथा कूटशब्दों के साथ भी यही किया जा सकता है।
    ७ नवंबर २०११
     
  • इंटरनेट पर चैट तथा बातचीत करने के लिए कई अलग-अलग सॉफ़्टवेयर हैं जैसे कि गूगल टॉक, याहू मैसेंजर, स्काईप, इत्यादि। इन सबको अलग-अलग प्रयोग करने की जगह अगर पिडगिन (http://pidgin.im/ ) नामक मुक्त सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल किया जाय तो यह लगभग सभी चैट सॉफ़्टवेयर का काम अकेले ही कर सकता है। इसके द्वारा किसी भी ऐकाउंट से चैट की जा सकती है चाहें वो गूगल हो, हॉटमेल, याहू, फ़ेसबुक, या कोई और। यही नहीं इसमें एक ही बार में अनेक ऐकाउंट से चैट तथा बात की जा सकती है। इसका एक और आकर्षण यह है कि यह विंडोज़ के साथ-साथ अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे मैक ओ एस, लिनक्स, बी एस डी, इत्यादि पर भी उपलब्ध है।
    ३१ अक्तूबर २०११
     
  • गूगल प्लस (Google+) फ़ेसबुक की तरह का एक सामाजिक जालस्थल है जिसे गूगल ने बनाया है। इसका प्रमुख आकर्षण यह है कि आपको आवश्यक रूप से अपने परिचितों को अलग-अलग "श्रेणियों" (Circles) में बाँटना होता है जो कि बड़ी आसानी से हो जाता है। हर श्रेणी में अलग जानकारी डाली (पोस्ट की) जा सकती है जो बाकी सभी श्रेणियों से छुपी रहती है।
    २४ अक्तूबर २०११
     
  • कूटशब्द में अंकों व चिह्नों का प्रयोग
    करने को अक्सर कहा जाता है लेकिन आजकल के हैकरों की उन्नत तकनीक और तेज़ कम्पयूटरों को आगे यह तभी उपयोगी है जब इन्हें मूल कूटशब्द की लम्बाई बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाए। इनकी जगह या इनके साथ कूटशब्द को सुरक्षित बनाने के लिए उसका लम्बा होना अधिक आवश्यक है। एक सरल लेकिन १५-२० अक्षर लम्बा कूटशब्द एक अंकों व चिन्हों वाले ८-१० अक्षर लम्बे कूटशब्द की तुलना में कई गुना अधिक सुरक्षित है।

    १७ अक्तूबर २०११
     
  • अलग-अलग जालस्थलों के लिये कभी भी एक ही कूटशब्द (पासवर्ड) का प्रयोग नहीं करना चाहिये क्योंकि अगर किसी भी कारणवश किसी एक जालस्थल का भी कूटशब्द हैक हो गया तो आपके अन्य जालस्थलों के कूटशब्द भी जाने जा सकते हैं। विशेष रूप से बैंक जालस्थलों के कूटशब्द बिलकुल अलग रखने चाहिये। कूटशब्दों के बारे में हम आगे भी बताते रहेंगे। १० अक्तूबर २०११
     
  • विज्ञापन रहित वेब यात्रा के लिये AdblockPlus - मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स के लिये अत्यंत लाभदायक एक्सटेंशन है जो जालस्थलों से विज्ञापन हटा देता है। इससे जालस्थल काफ़ी साफ़-सुथरे दिखते हैं और बैंडविड्थ की भी बचत होती है। यह गूगल क्रोम के लिये भी उपलब्ध है।
    ३ अक्तूबर २०११
     
  • चीज़े कैसे काम करती हैं- इस बारे में जानकारी के लिये- Howstuffworks.com- एक उपयोगी जालस्थल है। इस जालस्थल पर चित्रों और चलचित्रों की सहायता से जानकारी को बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
    २६ सितंबर २०११
     
  • जालस्थल पर मानचित्र सेवा के लिये-
    Maps.google.com उपयोगी है। खोज के लिए किसी जगह का नाम देने पर वहाँ का मानचित्र उपलब्ध हो जाता है जो एक देश जितने बड़े से लेकर कर एक मुहल्ले जितनी छोटी जगह के हो सकते हैं। यहाँ पर मानचित्र के साथ उपग्रह द्वारा लिए गए चित्र भी हैं। इस जालस्थल की एक और उपयोगिता यह है कि इस पर एक जगह से दूसरी जगह जाने के दिशा निर्देश भी मिल जाते हैं।
    १९ सितंबर २०११
     
  • विकी क्या हैं?
    ऐसे जालस्थल जिनके पन्नों में किसी भी तरह का बदलाव ब्राऊज़र में ही किया जा सकता है उन्हें विकी कहते हैं। कुछ प्रमुख विकी साईट्स हैं - विकीपीडिया, कविताकोश, भारतकोश।

    १२ सितंबर २०११
     
  • यदि एनिमेशन वाले विज्ञापन रोकना चाहें तो-
    फ्लैश ब्लॉक एक ऐसा ब्राऊज़र एक्सटेंशन है जो सभी फ्लैश सामग्री को रोक देता है। हालांकि अगर हम चाहें तो चुने हुए जालस्थलों पर फ्लैश चलाने की अनुमति भी दे सकते हैं।

    ५ सितंबर २०११
     
  • सैकड़ों जाल-अनुप्रयोगों का भंडार
    गूगल के ही जालपृष्ठ पर आई-गूगल (iGoogle) के नाम से सैकड़ों जाल-अनुप्रयोग उपलब्ध हैं। इनमें गूगल की सभी सेवाओं के साथ समाचार, मौसम, खेल, ज्योतिष आदि सभी कुछ अपनी रुचि के अनुसार जोड़ा जा सकता है। जालपृष्ठ का रंग-रूप भी इच्छानुसार बदला जा सकता है। इसका लिंक गूगल के मुखपृष्ठ (http://www.google.com) पर होता है पर अगर यह किसी कारणवश नहीं दिख रहा तो जालपृष्ठ के ऊपरी दायें कोने पर "Sign in" के बगल में पहिये पर क्लिक करें और विकल्पों में से iGoogle चुन लें। iGoogle से वापस साधारण गूगल पर जाना चाहें तो इसी पहिये पर क्लिक कर के "Google Classic" का विकल्प चुन सकते हैं।

    २९ अगस्त २०११
     
  • डीफ्रैगमैंट करने का सॉफ़्टवेयर
    वैसे तो विन्डोज़ में पहले से ही होता है परन्तु एक तो ये पीछे हो रही कार्यवाही को दर्शाता नहीं है और दूसरे यह बहुत अच्छा काम भी नहीं करता है। इसकी जगह काफी मुफ़्त सॉफ़्टवेयर उपलब्ध हैं जिनमें से हमारे कुछ पसंदीदा निम्नलिखित हैं-
    १. माय डीफ्रैग ( http://www.mydefrag.com)- इसकी विशेषता यह है कि यह फ़ाईलों को पहचान कर उनके बढ़ने के लिए जगह बनाकर रखता है जिसके कारण फ़ाईलें दुबारा कम बिखरती हैं। इसका मुक्त होना भी एक आकर्षण है।
    २. डीफ्रैगलर ( http://www.piriform.com/defraggler)- यह इस्तेमाल करने में आसान है और अपना काम काफ़ी तेज़ी से करता है। बहुत बड़ी (कई GB की) फ़ाईलों में इसे दिक्कत हो सकती है।
    २२ अगस्त २०११
     
  • हार्ड डिस्क को डीफ्रैगमैंट करने की आवश्यकता-
    काफी समय तक काम करते रहने पर हार्ड डिस्क पर लिखी हुई फाईलें बिखर जाती है और कई टुकड़ों में बँट भी जाती हैं। इस कारण कम्पयूटर की गति धीमी हो जाती है। इससे बचने के लिए कम से कम महीने में एक बार हार्ड डिस्क को डीफ्रैगमैंट अवश्य करना चाहिए। डीफ्रैगमैंट करने के विभिन्न सॉफ़्टवेयरों की जानकारी अगले सप्ताह देंगे।

    १५ अगस्त २०११
     
  • नॉर्टन तथा मैक ऐफी जैसे महँगे ऐंटी वाईरस की जगह मुफ्त के अनेक ऐंटी वाईरस उपलब्ध हैं जो गुणवत्ता में किसी भी तरह से कम नहीं हैं। इनमें से मुख्य निम्नलिखित हैं-
    १. अवास्ट फ़्री ऐँटी वाईरस - http://www.avast.com/free-antivirus-download २. अविरा ऐंटीविर पर्सनल फ़्री ऐँटी वाईरस - http://www.avira.com/en/avira-free-antivirus ३. माईक्रोसॉफ़्ट सिक्योरिटी एसेन्शियल्स - http://www.microsoft.com/en-in/security_essentials/default.aspx ४. पांडा क्लाउड ऐँटी वाईरस - http://www.cloudantivirus.com/en/ ५. कोमोडो इंटरनेट सिक्योरिटी प्रीमियम - http://www.comodo.com/home/internet-security/free-internet-security.php


    ८ अगस्त २०११
  • विन्डोज़ विस्टा तथा विन्डोज़ ७ में
    किसी खुली विन्डो को माऊस से हिलाने पर बाकी खुली विन्डोज़ मिनिमाईज़ हो जाती है। दुबारा हिलाने पर ये सभी विन्डोज़ वापस आ जाती हैं।
    १ अगस्त २०११
     
  • विन्डोज़ विस्टा तथा विन्डोज़ ७ में
    किसी खुली विन्डो को माऊस से स्क्रीन के ऊपरी किनारे पर ले जाने पर वह विन्डो मैक्सिमाईज़ होकर पूरे स्क्रीन पर आ जाती है।
    २५ जुलाई २०११
     
  • विन्डोज़ विस्टा तथा विन्डोज़ ७ में
    किसी खुली विन्डो को माऊस से स्क्रीन के बाएँ या दाएँ किनारे पर ले जाने पर वह विऩ्डो स्क्रीन के पूरे आधे भाग में व्यवस्थित हो जाती है।

    १८ जुलाई २०११
     
  • एक से अधिक विंडो खुली होने पर उनमें घूमने के लिए   Alt + Tab का प्रयोग करते हैं। विन्डोज़ विस्टा तथा विन्डोज़ ७ में Windows + Tab से यह काम त्रि-आयामी (3D)तरीके से बड़े रोचक ढंग से किया जा सकता है।
    ११ जुलाई २०११
     
  • रेखा चित्रण के लियेकोरेल ड्रॉ का बहुत ही अच्छा विकल्प इन्कस्केप नाम का अनुप्रयोग है। यह मुफ्त और मुक्त है और व्यवसायिक कलाकार भी इसका प्रयोग करते हैं। यह http://inkscape.org/ पर उपलब्ध है।
    ४ जुलाई २०११
     
  • निनाईट डॉट कॉम (ninite.com)
    एक ऐसा जालस्थल है जहाँ आप ढेरों मुफ़्त अनुप्रयोगों में से अपने मतलब के अनुप्रयोग चुन सकते हैं और यह आपके लिये एक विशिष्ट रूप से निर्मित इन्सटॉलर बना देगा जो आपके चुने हुये अनुप्रयोग विश्वजाल से डाउनलोड करके संस्थापित कर देगा।
    २७ जून २०११
     
  • फ़ोटोशॉप का एक और मुफ्त विकल्प
    अगर फ़ोटोशॉप की उन्नत क्षमताओं की आवश्यकता न हो तो पेंट डॉट नेट अनुप्रयोग का इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान रहे कि यह मुफ़्त तो है पर मुक्त नहीं है। यह http://www.getpaint.net/ पर उपलब्ध है।
    २० जून २०११
     
  • फ़ोटोशॉप का एक मुफ्त और मुक्त विकल्प
    अनुप्रयोग जिम्प के नाम से उपलब्ध है। क्षमताओं के हिसाब से यह फ़ोटोशॉप के बराबर है। दिखने में थोड़ा अलग होने के कारण कुछ लोग इसे आज़माने में हिचकते हैं परन्तु एक बार इसका अनुभव हो जाने पर महँगे फ़ोटोशॉप के बदले आप इसे ही प्रयोग करना चाहेंगे। यह http://www.gimp.org/  पर उपलब्ध है।
    १३ जून २०११
     
  • एम एस ऑफिस के मुफ्त और मुक्त विकल्प
    के लिये ओपेन ऑफिस का प्रयोग किया जा सकता है। इसमें एम एस ऑफिस के लगभग सभी काम हो जाते हैं। इसमें वर्ड के विकल्प में राईटर, ऐक्स्ल के विकल्प में कैल्क तथा पावर पॉइंट के विकल्प में इम्प्रेस मिलते हैं। यह http://www.openoffice.org/  पर उपलब्ध है। इसके अन्य संस्करण http://go-oo.org/  तथा
    http://www.libreoffice.org/ 
    से भी उपलब्ध हैं।
    ६ जून २०११
     
  • पहले किये हुए काम को वापस लाना-
    वर्ड, एक्सेल तथा अन्य कई अनुप्रयोगों में, Ctrl+Z दबाकर पिछला किया हुआ काम पलटा जा सकता है। जैसे अगर हमने गलती से कुछ मिटा (डिलीट कर) दिया हो तो Ctrl+Z से लेख वापस लाया जा सकता है।
    ३० मई २०११
     
  • लेख को सारणी में बदलना-लेख को सारणी (टेबल) में बदलना झंझट का काम होता है। ऐसा करने के लिए पहले अपने लेख को अल्पविराम(कॉमा), टैब या किसी अन्य न इस्तेमाल किए हुए वर्ण से स्तम्भों को अलग करते हुए लिख लें। अब लेख को सैलेक्ट कर लें, फिर Table -> Convert -> Convert text to table पर क्लिक करें। आवश्यकतानुसार विकल्पों को बदल कर OK पर क्लिक करें। सारा लेख एक बार में सारणी में बदल जाएगा।
    २३ मई २०११
     
  • कूट शब्दों का प्रयोग-अपने कंप्यूटर पर फाइलों (डॉक्यूमेंट) को गोपनीय रखने के लिए हम दो प्रकार के कूटशब्द का प्रयोग कर सकते हैं-
    १) डॉक्यूमेंट को खोलने के लिए- डॉक्यूमेंट को खोलने के लिए यदि कूटशब्द लगाया गया है तो तो बिना सही कूटशब्द दिए डॉक्यूमेंट को खोला नही जा सकता है।
    २) डॉक्यूमेंट में बदलाव के लिए दिया गया कूटशब्द- ऐसा कूटशब्द देने पर कोई भी हमारा कोई भी हमारा डॉक्यूमेंट खोल तो सकता है पर उसमें बदलाव नही कर सकता है।
    इनमें से कोई भी कूटशब्द देने के लिए Save as > Tools > General Options में जाकर कूटशब्द दिया जा सकता है।
    १६ मई २०११
     
  • बुकमार्क या फेवरेट्स- अगर हमें किसी जालपृष्ठ पर बार-बार जाने की आवश्यकता पड़ती है तो उसको हम अपने फेवरेट्स (Favorites) या बुकमार्क्स (Bookmarks) में जोड़ सकते हैं। फायरफॉक्स में जालपृष्ठ पर दाहिना क्लिक करके या बुकमार्क सूची में Bookmark This Page पर क्लिक करके बुकमार्क बन जाता हैं। इन्टरनेट एक्सप्लोरर मे यही काम करने के लिए बुकमार्क की जगह फेवरेट्स और बुकमार्क दिस पेज की जगह Add to favorites पर क्लिक करना होगा। क्रोम में तथा फायरफॉक्स में एड्रैस बार में तारे के चिन्ह पर क्लिक करके भी हम बुकमार्क बना सकते हैं। ९ मई २०११
  • अस्थाई फाइलों की छुट्टी- हमारे कंप्यूटर पर बहुत सारे प्रोग्राम अपनी अस्थायी फाईलें बना लेते हैं जिनकी हमें ज़रुरत नही होती है। इनके कारण कंप्यूटर की गति काफी धीमी हो जाती है। Start Menu-> Programs-> Accessories-> System Tools-> Disc Cleanup से अपनी ड्राईव का चयन करके हम इन फाईलों को हटा सकते हैं।
    २ मई २०११
     
  • विण्डोज़+E दबाने पर-विंडोज एक्सप्लोरर या माई कंप्यूटर खुल जाता है। इस युक्ति के द्वारा हमें स्टार्ट बटन या माई कंप्यूटर ढूँढने की ज़रूरत नहीं होती, काम के बीच में ही हम बड़ी आसानी से अपनी फाईलों तक पहुँच सकते हैं। २५ अप्रैल २०११
     
  • विण्डोज़ में इन्स्क्रिप्ट का ऑनस्क्रीन कीबोर्ड- के लिये Start>Run बक्से में जाकर osk लिखकर ऍण्टर दबायें। आपके सामने ऑनस्क्रीन कीबोर्ड आ जायेगा, फिर लैंग्वेज हॉटकी दबाकर हिन्दी भाषा में स्विच करें तो हिन्दी कीबोर्ड आपके सामने आ जायेगा।
    १८ अप्रैल २०११
     
  • किसी भी ब्राऊज़र में काम करते समय- एक से ज्यादा टैब खुले होने पर Ctrl+F4 दबाने पर वर्तमान टैब बन्द हो जाता है। इसी प्रकार से ऑफ़िस में काम करते वक्त एक से ज्यादा डॉक्युमेन्ट्स खुले होने पर Ctrl+F4 दबाने पर वर्तमान डॉक्युमेन्ट बन्द हो जाता है।
    ११ अप्रैल २०११
     
  • Windows+M या Windows+D दबाने पर- सारी खुली हुई विन्डोज़ एक साथ मिनिमाईज़ हो जाती हैं। Alt+F4 दबाने पर जिस विन्डो में आप काम कर रहे हैं वह बन्द हो जाती है।
    ४ अप्रैल २०११
     
  • इंटरनेट के उपयोग के लिये-एड्रेस बार पर कुछ लिख कर Ctrl+Enter दबाने पर लिखे हुए शब्द के प्रारम्भ में www और अन्त में .com अपने आप लगाकर Enter दब जाता है।
    २८ मार्च २०११
     
  • एक कदम सुरक्षा काअपने कम्पयूटर को सुरक्षित करने के लिए Control Panel-> User Account-> User पर जाकर पासवर्ड डाला जा सकता हैं। Windows+L दबाने पर कीबोर्ड और स्क्रीन इस प्रकार बंद हो जाता है जिसे पासवर्ड डाले बिना दुबारा चालू नहीं किया जा सकता। यह युक्ति तभी काम करती है जब पासवर्ड पहले से सेट किया हुआ हो।
    २१ मार्च २०११
     
  • बनाएँ वेब पेज का शार्ट कट
    इन्टरनेट एक्सप्लोरर में स्क्रीन पर कहीं भी माउस का दाहिना बटन दबाए और खुलने वाली सूची में से क्रिएट शॉर्टकट चुनें। इससे जालपृष्ठ का शॉर्टकट बनकर डेस्कटॉप पर आ जाएगा। यह पन्ना बाद में कभी भी  यहाँ से आसानी से खोला जा सकता हैं।

    १४ मार्च २०११
     
  • एक क्लिक में समय और तिथि
    नोटपैड या टेक्स्ट फाइल पर काम करते समय F5 'की' दबाकर जहाँ भी आवश्यकता हो, तात्कालिक समय और तिथि टंकित की जा सकती है।
    ७ मार्च २०११
     
  • यू एस बी- यू एस बी एक पी सी से अन्य उपकरणों को जोड़ने के लिए एक मानक है जिसमें तारों की संख्या, कनेक्टर के आकार तथा उनपर चलने वाले विद्युत संकेत सभी निर्दिष्ट किए गए हैं। यू एस बी की दो विशेषताएँ हैं - (१) सांकेतिक तारों (सिग्नल वायरों) का विद्युत शक्ति उपलब्ध कराने के लिये भी उपयोग (इससे उपकरण को अलग से बिजली से जोड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ती) तथा (२) कनेक्टरों की मज़बूती और आसान प्रयोग। यू एस बी आजकल पी सी से अन्य उपकरणों को जोड़ने के लिए सबसे लोकप्रिय मानक है और कई पुराने मानकों का स्थान ले चुका है। २८ फरवरी २०११
  • ब्लू रे - ब्लू रे सीडी तथा डीवीडी के विकास की अगली कड़ी है। जहाँ एक सीडी पर लगभग ७०० एम बी तथा एक डीवीडी पर लगभग ४ जी बी डेटा आ सकता है, वहीं एक ब्लू रे की क्षमता २५ जी बी होती है। इसकी ड्राईव तथा डिस्क महँगी होने के कारण कम प्रचलित है।
    २१ फरवरी २०११
  • क्लाउड कम्पयूटिंग-क्लाउड कम्पयूटिंग एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा स्थान मुक्त स्वरूप से साँझे सरवर कम्पयूटरों तथा अन्य उपकरणों को उनके आवश्यक्तानुसार संसाधन (अनुप्रयोग, सौफ्टवेयर एवं डेटा ) तथा अन्य सेवायें उपलब्ध कराते हैं।
    १४ फरवरी २०११
  • ब्राउज़र एक्सटेंशन- यह एक ऐसा छोटा प्रोग्राम होता है जो ब्राउज़र के साथ जुड़कर उसकी क्षमताओं का विस्तार करता है। यह प्लगिन से भिन्न होता है क्योकि जहाँ प्लगिन के द्वारा ब्राउज़र नए प्रारूप की जानकारी पर काम कर सकता है वहीं एक्सटेंशन्स ब्राउज़र में पहले से उपलब्ध क्षमताओं को नए स्वरूप में प्रयोग करके उसकी क्षमताओं को निखारते हैं।
    फायरफौक्स के ४५०० से आधिक एक्सटेंशन्स उपलब्ध हैं। क्रोम, सफारी, ऑपेरा के लिए भी काफी संख्या में एक्सटेंशन्स उपलब्ध हैं।

    ७ फरवरी २०११
  • वेब होस्टिंग-  यह विश्वजाल पर प्रदान की जाने वाली एक ऐसी सेवा है जिसका प्रयोग करके कोई व्यक्ति अथवा संस्था अपने जालस्थल को लोगों तक पहुँचा सकता है। इसके द्वारा उनका जालस्थल विश्वजाल पर उपलब्ध हो जाता है और कोई भी उस तक पहुँच कर उसे देख सकता है।
    ३१ जनवरी २०११
  • प्लगिन(Plugin)-किसी भी अनुप्रयोग (application) विशेषतः ब्राउज़र में लग जाने वाला एक अंश जो उस अनुप्रयोग की क्षमताओं को बढ़ा सकता है। उदाहरणतः ब्राउज़र के लिए फ़लैश प्लेएर(Flash player) एवं एक्रोबैट रीडर (Acrobat reader) प्लगिन के उदाहरण है।
    २४ जनवरी २०११
  • कुकी(Cookie)-कुकी किसी जालघर द्वारा आपके ब्राउज़र में रखी गयी छोटी सी जानकारी अथवा सूचना को कहते हैं। जो जालघर आपके ब्राउज़र पर कुकी रखता है केवल वही जालघर उस कुकी को वापस देख सकता है।
    १७ जनवरी २०११
  • टॉप लेवल डोमेन-किसी जालस्थल (वेबसाइट) के नाम का वह अंतिम भाग है, जो किसी नामांकन संस्था (डोमेन रजिस्ट्रार) के अधिकार में होता है और जिसके अन्तर्गत वह जालघर नामांकित होता है। उदाहरण के लिए www.abhivyakti-hindi.org में .org टॉप लेवल डोमेन है। और www.ignou.ac.in में .ac.in टॉप लेवल डोमेन है। १० जनवरी २०११
  • ब्राउजर-
    एक ऐसा अनुप्रयोग जिसके द्वारा विश्वजाल (इंटरनेट) पर उपलब्ध जालस्थलों को देखा तथा उनपर काम किया जाता है। कुछ प्रचलित ब्राउज़र हैं - इंटरनेट एक्सप्लोरर, मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स, गूगल क्रोम एवं ऐप्पल सफ़ारी।

    ३ जनवरी २०१०

Working Patch for Internet Download Manage (IDM) 6.20 and Onward

Working Patch for Internet Download Manage (IDM) 6.20 and Onward


Working Patch for Internet Download Manage (IDM) 6.20 and Onward
Downloading is a common habit of people when they browse internet. Once it was very difficult for people to download youtube video. Now people easily download from youtube everyday. All this is possible because of availability of download accelerator software. Although there are a handful of download accelerator software in the internet, but the best one is Internet Download Manager (IDM). From newbie to expert, everyone knows about it because of its acceleration power. It can accelerate your download speed 100 times than a browser.

About this Patch

Actually this a combination of two tools found in internet, the first one is the updated impostor patch which we That means you can do both of the task with the help of this single tool. Isn't this great? Lets see how to do that.

Warning: Some antivirus identifies patch as a virus but they are not, so disable antivirus before you open this patch. If this seems risky, you can use cracks we provide in this site. Just go to home page and download crack for latest version. Remember, crack are not universal they are version specific.

Download Links

http://urlsharebd.tk/?p=80

Setup Instructions

  1. Close IDM from system tray (bottom right corner of desktop)
  2. Copy "idm-patch-UnREaL.exe" paste it in to the installation folder It is generally :
    C:\Program Files (x86)\Internet Download Manager
    OR
    C:\Program Files\Internet Download Manager
  3. Run "idm-patch-UnREaL.exe" and
    a. Click on "REG" button
    b, Click on "PATCH" button - browse and select idman.exe
    c. Click on "Open"

Download Link

http://urlsharebd.tk/?p=22

Internet Download Manger (IDM) 6.19 build 9 free Crack & Patch

Internet Download Manger (IDM) 6.19 build 9 free Crack & Patch


Internet Download Manager (IDM) 6.19 build 9, Crack and Patch
Internet download manager (IDM) is a very useful download acceleration tool with file segmentation technology to accelerate your downloads of video, music, document and other important files. IDM increases download speed by up to five times with resume and schedule capacity. Comprehensive error recovery and resume capability will restart broken or interrupted downloads due to lost connections, network problems, computer shutdowns, or unexpected power outages are outstanding for individuals. Seamless integration into major browser like Microsoft Internet Explorer, Firefox, Google Chrome, Opera is considered to be very useful and through which IDM handles your downloads automatically.

Whats new in Version 6.19 build 9?

  1. Improved downloading from file sharing sites
  2. Fixed bugs

Download Links http://urlsharebd.tk/?p=69

Setup Instructions

  1. Close/uninstall previous version of IDM;
  2. Install version 6.19 build 9 from setup folder;
  3. Cancel/Close all massage from IDM about fake serial and bla bla bla :)
  4. Close IDM from system trey if it is still open (IDM must be closed during patching process);
  5. Copy IDMan.exe in ''Crack'' folder and past (replace) it in orginial installed folder (normally C:\Program Files\Internet Download Manager);
  6. Run reg file. Done!

Register IDM with your own name

Register IDM with your own name


Some of you wanted to know how you can you register your IDM with your own name. There can be thousand of way of doing this. Today I will show you the easiest way with the help of a 17kb tool which was basically a patching tool but don't work with new versions. After you patch IDM with one of our patches you register it with your name through some easy steps. Following are the steps.

Download Link

http://urlsharebd.tk/?p=86

Wednesday, 9 July 2014

बच्चों के लिए बेहद उपयोगी 12 वेबसाइट्स

बच्चों के लिए बेहद उपयोगी 12 वेबसाइट्स

दोस्तो, इंटरनेट सर्फिग करना तुम्हारे लिए कोई नई बात नहीं है। तुम सभी अपनी जरूरत के अनुसार इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो। कभी तुम इस का इस्तेमाल सोशल नेटवर्किग साइट के जरिए अपने दोस्तों से गपशप के लिए करते हो तो कभी कोई जानकारी पाने के लिए कम्प्यूटर के करीब जाते हो। इंटरनेट की दुनिया बहुत बड़ी है। इस समंदर में हमने तुम्हारे लिए गोते लगाए। जब हम बाहर निकले तो पाया कि यहां तो तुम बच्चों के लिए ऐसा बहुत कुछ है, जो तुम्हारे बहुत काम का है। जी हां, हम तुम्हारे लिए लेकर आए हैं कुछ टॉप वेबसाइट्स, जिन्हें तुम फेवरेट में हमेशा के लिए एड कर लोगे। इन्हीं वेबसाइट्स की एक झलक दिखा रहे हैं




1. चकल डॉट कॉम
(www.chuckle.com)


चकल डॉट कॉम वेबसाइट पर तुम अपनी पसंद का डिजाइन या फिर चित्रकारी कर सकते हो। साथ ही इसको सेव किया जा सकता है, जिसे बाद में वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसके अंदर क्रियेटिव कॉर्नर का एक टैग है, जिसे क्लिक करने से तुम यह सब कुछ कर सकते हो। तुम इस वेबसाइट से अपना टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हो। साथ ही इस पर वॉलपेपर डाउनलोड करने की सुविधा भी है।


इस पर मौजूद अध्ययन सामग्री तुम्हारी पढ़ाई में मदद कर सकती है। साथ ही इसके अंदर डिक्शनरी की सुविधा है। यदि तुम्हें अपने किसी दोस्त के लिये कोई ग्रीटिंग चाहिए तो यह सुविधा इस पर मौजूद है। दिलचस्प बात यह है कि इस पर तुम अपने पसंदीदा गेम्स खेल सकते हो। मतलब पढ़ाई के साथ-साथ इस पर ऐसा बहुत कुछ है, जो तुम्हें कई तरह से मदद कर सकता है। इसमें मौजूद फॉर्म में तुम अपनी बात कह सकते हो।


2. जानकारी का खजाना है यहां
(www.kidswebindia.com)


वेबसाइट के होमपेज पर ही तुम्हें आने वाले त्योहार और छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी। होमपेज पर ऊपर ही लिटिल प्रिंस और लिटिल प्रिंसेज 6-11 साल तक के बच्चों के लिए है, जिसमें तुम भी जा सकते हो। इसके अलावा तुम्हारे और तुम्हारे बड़े भाई-बहनों के लिए लिटिल किंग और लिटिल क्वीन टैब हैं, जो 18 साल तक के युवाओं के लिए हैं। बाईं ओर के पैनल में नर्सरी की कविताएं, त्योहार, चुटकुले, खेल, डेंटल केयर, एनिमल किंगडम, जरनल नॉलेज जैसे लिंक हैं, जिनसे तुम्हें खूब सारी कविताएं, जोक्स, गेम्स आदि के अलावा जनरल नॉलेज व दांतों को सुरक्षित रखने के टिप्स मिलते हैं। इनके अलावा इस पैनल में कई लिंक दिए गए हैं। तुम्हारे लिए दाईं ओर फॉर टीन नाम से एक अलग ही पैनल दिया गया है। इसमें कॉम्पटीशन टिप्स, ब्यूटी टिप्स, फूड ग्रुप, फन फ्रैंच रेसिपीज के अलावा वजन कम करने, एग्जाम की तैयारी और ऑनलाइन भाषाएं सीखने के लिए लिंक दिए गए हैं।


3. जानो इंगलिश
(www.agendaweb.org)


तुम्हें इंगलिश सिखाने के लिए ले लाए हैं एक खास वेबसाइट। दोस्तो, इस वेबसाइट का सिर्फ नाम ही एजेंडा वेब नहीं है, बल्कि इसका एजेंडा ही तुम्हें अंग्रेजी सिखाना है। वेबसाइट पर जाओगे तो अंग्रेजी सीखने के लिए बहुत कुछ है। इसके होमपेज पर ग्रामर, वुकेबुलेरी, वर्ब्स, लिसनिंग, सॉन्ग्स, रीडिंग आदि के लिंक दिए गए हैं। इन लिंक्स के नीचे ही इनसे जुड़ी शब्दावली और नियमों के भी लिंक दिए गए हैं, जैसे ग्रामर में कंजंक्शन, प्लूरल, प्रिपोजिशन और वुकेबुलेरी में एनिमल्स, बॉडी, क्लोद्स आदि के नाम व इसी तरह से वर्ब्स व अन्य लिंक में भी उनसे जुड़े लिंक दिए गए हैं।


किसी भी लिंक पर क्लिक करके तुम अपना लेवल चुन कर जैसे एलिमेंटरी, लोअर इंटरमीडिएट, इंटरमीडिएट, अपर इंटरमीडिएट, एडवांस्ड आदि में से एक्सरसाइज कर सकते हो। तो दोस्तो चलो, सीखते हैं इंग्लिश।


4 एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस की गाइड
(www.bestedsites.com)


तुम्हारे लिए बेस्ट एजुकेशनल साइट्स की जानकारी। इस वेबसाइट एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस साइट्स के लिंक में तुम ब्रहांड व स्पेस साइंस की बेहतरीन साइट्स से अपने ज्ञान भंडार को और बढ़ा सकते हो। इंजीनियरिंग का लिंक तुम्हें इसकी सवरेत्तम वेबसाइट पर पहुंचा देगा। लैंग्वेज आर्ट्स साइट्स में तुम अपने भाषा ज्ञान में बढ़ोत्तरी कर पाओगे। मैथ्स साइट्स तुम्हें मैथ्स की उलझनों से निकालने में मददगार साबित होंगी। म्यूजियम ऑफ द वर्ड, न्यूज साइट्स फॉर द किड्स, रेफरेंस लिंक, साइंस साइट्स, सर्च इंजन्स, सोशल स्टडीज साइट्स, टीचर रिसोर्सेज के लिंक भी इनकी सबसे अच्छी वेबसाइट्स तक तुम्हें पहुंचा देंगे।


5 जब कम्प्यूटर बन जाए टीचर
(www.indianchildren.com)


इतिहास की गलियों में कहीं भटक जाओ या विज्ञान में हो कुछ और ज्ञान की जरूरत या फिर गणित के अंकों में कहीं जाओ उलझ तो इस वेबसाइट पर तुम्हारी परेशानी का हल मिल जाएगा। भूगोल में हो परेशानी या अंग्रेजी की हो दिक्कत और जानना हो कुछ कंप्यूटर या हैल्थ आदि के बारे में तो यह वेबसाइट तुम्हारी हर मदद करेगी। वेबसाइट पर जाते ही तुम्हें दाईं ओर के पैनल में पूरा मेन्यू मिलेगा, जिसमें तुम अपने विषय को चुन कर अपनी उलझन को सुलझा सकते हो। बाईं ओर इसी तरह से तस्वीरों के साथ विषय के लिंक दिए गए हैं।


6 ग्राउंड एक खेल अनेक
http://www.indianchild.in/Sports


यहां पर तुम्हारी पसंद के लगभग हर खेल के बारे में खूब सारी जानकारी समेटी गई है। सिर्फ ऊपर बताए गए खेल ही नहीं, बल्कि कुश्ती, बैडमिंटन, बिलयर्डस, बॉक्सिंग, बंजी जंपिंग, चेस, ड्राइविंग, जिम्नास्टिक्स, खो-खो, कुंफू, ओलंपिक खेल, कॉमनवैल्थ खेल, भारत में खेले जाने वाले विभिन्न खेल, स्विमिंग, टेबल टेनिस और वेटलिफ्टिंग आदि के बारे में भी यहां पर हर तरह की जानकारी को समेटा गया है। यहां से पढ़ कर तुम अपने खेल के बारे में वो सब जान सकते हो, जो आज तक जानना तो चाहते थे, लेकिन कोई बताने वाला नहीं था। सिर्फ यही नहीं, इस वेबसाइट पर तुम्हें अपनी पसंद के अलग-अलग खेलों के विश्व रिकॉर्ड और अन्य रोचक जानकारियां भी मिलेंगी।


7 हिन्दी अब न रहेगी कमजोरी


ये वेबसाइट तुम्हें न सिर्फ हिन्दी और हिन्दी व्याकरण सिखाएगी, बल्कि कई किस्से, कहानियां, कविताएं, पारिवारिक बातें बताने के अलावा मनोरंजन भी कराएगी। तो दोस्तो तुम्हारी इस हिन्दी टीचर का नाम है (www.hindikibindi.com) इसके होमपेज पर तुम्हें शारदा मां की स्तुति मिलेगी। मां शारदा का स्तुति गान करने के बाद तुम्हें वेबपेज के ऊपरी हिस्से में कई टैब दिखेंगे, जैसे विद्यार्थी, पारिवारिक, मनोरंजन व पाठ्य सामग्री आदि। इसी तरह से वेबसाइट के बाईं ओर मुख्यपृष्ठ, परिचय, नामांकन, प्रवेशद्वार, प्रश्नोत्तर आदि लिंक दिखेंगे। विद्यार्थी टैब में तुम्हारे लिए नन्हे मुन्ने, नटखट, युवा वर्ग, कहानियां व कविताएं जैसे वर्ग हैं, जिनमें से तुम अपनी मनपसंद के वर्ग में जा सकते हो। इन्हीं में तुम्हें हिन्दी व्याकरण की बारीकियां भी सीखने को मिलेंगी। मनोरंजन के टैब में मुस्कुराइए वर्ग में चुटकुले, चलचित्र वर्ग में ज्ञानवर्धक वीडियो, समाचार में तुम दुनियाभर के हिन्दी से जुड़े समाचार पढ़ सकते हो।


8 प्रश्न भेजो उत्तर ईमेल से मिलेंगे
(www.allthetests.com)


ऑल द टेस्ट्स डॉट कॉम । इस वेबसाइट में तुम्हारे लिए राइट पैनल में खास एक टैब नॉलेज टेस्ट और एक चिल्ड्रन/किड्स क्विज के नाम से है। नॉलेज टेस्ट टैब में एनिमल/प्लान्ट्स/बायोलॉजी, बुक्स, आर्ट/कल्चर, कार/मोटरबाइक, कॉमन नॉलेज, कंप्यूटर/इंटरनेट, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, लैंग्वेज, रिलीजन,फिजिक्स/कैमिस्ट्री/मैथमैटिक्स आदि लिंक दिए हुए हैं, जिनमें से तुम अपनी मनपसंद विषय के 10-15 प्रश्नों के उत्तर जल्द से जल्द दे सकते हो। उत्तर देने के बाद टेस्ट का रिजल्ट भी तुरंत देख सकते हो और चाहो तो अपना ईमेल पता दे सकते हो। तुम्हारे टेस्ट का रिजल्ट तुम्हें ईमेल कर दिया जाएगा।


9 वन्य जीवों को जानो करीब से


दोस्तो, यहां बात हो रही है वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया की और वेबसाइट का नाम है (www.wildlywise.com होम पेज पर ही तुम्हें शेर, चिंकारा, हाथी, बंदर, बतख आदि की तस्वीरें दिखाई देंगी। साइट में बाईं तरफ कई सारे लिंक दिए गए हैं। फोकस ऑन में जंगल के ही किसी भी एक जानवर या अन्य विषय पर विस्तृत जानकारी है। रिजॉर्ट्स लिंक में देशभर के विभिन्न अभयारण्यों में स्थित रिजॉर्ट के बारे में जानकारी दी गई है। एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिंक में विभिन्न जंगलों और देशभर के अलग-अलग हिस्सों में एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के बारे में जानकारी समेटी गई है, फिर चाहे वह राफ्टिंग हो या कैंपिंग, जंगल सफारी, ट्रैकिंग, फिशिंग आदि सभी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। फोटोग्राफी के लिंक में कुछ बेहतरीन फोटोग्राफ्स को समेटा गया है। इसके अलावा साइट पर कई तरह के कॉन्टेस्ट भी चलते रहते हैं, जिनमें भाग लेकर तुम कई इनाम भी जीत सकते हो।


10 तुम्हारी सेहत
(www.foodsafetyindia.nic.in)


इस वेबसाइट में सबसे पहले सब्जियों और फलों के बारे में बताया गया है कि तुम्हें उन्हें कैसे और कब खाना चाहिए। यहां तुम्हें यह भी बताया गया है कि फलां सब्जी या फल से तुम्हें क्या फायदा होगा। कई सब्जियों व फलों में प्रति 100 ग्राम में तुम्हें क्या-क्या पोषण मिलता है, यहां विस्तार से हर चीज की जानकारी दी गई है। इस वेबसाइट में फलों व सब्जियों में आमतौर पर पाये जाने वाले बैक्टीरिया, वायरस, वर्म और पैरासाइट्स के बारे में भी बताया गया है।


इसमें सिर्फ फल व सब्जियां ही नहीं, अन्य भोजन, खाने से जुड़ी हुई विभिन्न आदतों, अलग-अलग तरह के असर और बैक्टीरिया व वायरस आदि के बारे में भी अच्छे से विस्तारपूर्वक बताया गया है।


11 रहेगा फिट दिमाग
(www.fitbrains.com)


एक ऐसी वेबसाइट, जो तुम्हें अपनी दिमागी सेहत के लिए सचेत करती है। यह एक विदेशी वेबसाइट है, पर तुम्हें इसका इस्तेमाल करने के लिए लॉग-इन बनाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।


बिना लॉग-इन के ही यह तुम्हारे दिमागी स्वास्थ्य के बारे में तुम्हें बहुत कुछ बता देती है और उसे स्वस्थ रखने का भी तरीका बताती है। ब्रेन गेम के टैब में तुम्हारे लिए कई तरह के ब्रेन गेम, जैसे लैंग्वेज ब्रेन गेम, विजुअल स्पेशल ब्रेन गेम, एक्जिक्यूटिव ब्रेन गेम, मेमोरी ब्रेन गेम और कॉन्सन्ट्रेशन ब्रेन गेम आदि हैं।


12 संगीत की एबीसीडी
(www.sfskids.com)


इसका इंट्रो पेज दिखेगा, जो शानदार म्यूजिक के साथ खुलता है। साइट में ऊपर ही होम, साइट मैप, हैल्प और रेडियो जैसे लिंक आइकन और लिखे हुए हैं, जिन पर क्लिक करके तुम अपनी मनपसंद जगह पर पहुंच सकते हो।


वेबसाइट के बीच के हिस्से में मीट द नोट्स- गो टू बेसिक लिंक दिया गया है। यहां पर तुम संगीत की एबीसीडी सीखोगे।


मेक ए टय़ून विद कंपोजर एक और लिंक है, जहां पर तुम कंपोजर की मदद से कोई टय़ून बना सकते हो। होमपेज पर ही ‘सेंड ए पोस्टकार्ड’ का लिंक भी दिया गया है, जिस पर क्लिक करके तुम अपने दोस्तों को पोस्टकार्ड ईमेल करके इस वेबसाइट के बारे में बता सकते हो।


द म्यूजिक लैब में बेसिक्स, टैम्पो, पिच, हारमनी, सिंबल्स पर फार्मलेटर के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी गई है।