Tuesday 8 July 2014

BSNL ऑनलाइन बिल जमा करने का तरीका

BSNL ऑनलाइन बिल जमा करने का तरीका


आज की पोस्ट उन लोगो के लिए जो घंटो लाइन में खड़े होकर अपने टेलीफोन और नेट का बिल जमा करते है जमाना बहुत तेजी से बदल रहा है लेकिन लोगो को ज्यादा ज्ञान ना होने कि वजह से वो लोग जमाने के साथ नहीं चल पाते मैं ऐसे लोगो की बात कर रहा हु जिन्होंने अपने घर में BSNL के फोन लगवा रखे है और नेट भी उन्ही का इस्तेमाल करते है लेकिन जब बिल जमा करना होता है तो उन्हें घंटो लाइन में खड़े होकर बिल जमा करना पड़ता है

मेरे पास भी BSNL का ब्रॉडबैंड कनेक्सन है जिसका इस्तेमाल मैं पिछले 7 साल से कर रहा हु शुरू शुरू में तो मैं भी घंटो लाइन में खड़े होकर अपने टेलीफोन का बिल जमा करता था लेकिन पिछले काफी सालो से मैं हर बिल ऑनलाइन ही जमा करवाता हु बिना लाइन में लगे और बिना अपना टाइम खराब करे ये पोस्ट मैंने उन्ही लोगो के लिए लिखी है जो अब भी पुराने जमाने के साथ चल रहे है और अपना कीमती टाइम बर्बाद करके घंटो लाइन में खड़े होकर बिल जमा करते है मेरी आज कि पोस्ट पढ़कर अब वो आराम से अपने घर बैठे बैठे ही अपने फोन का बिल जमा कर सकते है

अगर आपके पास BSNL का कनेक्शन है तो सबसे पहले आप इनकी साइट पर जाए
अब चित्र के अनुसार Pay Landline/ Broadband bill पर क्लीक करे
Add caption
क्लीक करते ही आपके सामे एक विंडो खुल जायेगी जिसमे आपको अपना लैंडलाइन नम्बर अपना मोबाइल नम्बर और अपनी ईमेल आईडी लिखनी है सारी जानकारी लिखने के बाद सबमिट पर क्लीक कर दे
Add caption
क्लीक करते ही आपके सामे आपके Landline bill की एमाउंट आ जायेगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है इसके बाद आपको All Debit cards पर क्लीक करना है
अब जो विंडो खुले उसमे Debit cards को सलेक्ट करे और जिस भी बैंक का आपके पास ATM कार्ड है उस बैंक को सलेक्ट करे मेरे पास SBI का है तो मैंने उसे सलेक्ट करा
सलेक्ट करने के बाद आपके सामे एक और विंडो खुलेगी विंडो खुलने के बाद ऊपर एड्र्स बार में हरा निशान और https: लिखा जरुर देख ले क्युकी ये ही वो निशानी होती है जिसके द्वारा हमे वेबसाइट के डुब्लिकेट और ओरिजनल होने का पता चलता है अगर हरा निशान है तो सब ठीक है और अगर लाल निशान आये तो आप इसमें अपने ATM कार्ड कि जानकारी ना भरे
https: और हरा निशान चेक करने के बाद आपके सामने एक और विंडो  आपको अपने ATM कार्ड कार्ड की पूरी जानकारी भरनी है जानकारी भरने के बाद चित्र के अनुसार Make Payment पर क्लीक करे
क्लीक करते ही आपके सामने एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपने ATM का पिन अपना एकाउंड नम्बर और One Time Password डालना है ये वो पासवर्ड है जो इस टाइम आपके उस मोबाइल पर आया होगा जो आपने अपने अकाउंड के साथ अटेच करा हुवा है सारी जानकारी भरे के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे
क्लीक करते ही आपके सामने एक और विंडो खुलेगी जेसी आप ऊपर चित्र में देख रहे है इसमें आपको अपने लिए एक पासवर्ड सेट करना होगा ये वो ही पासवर्ड होगा जिसका इस्तेमाल आप आगे अपने एटीएम कार्ड से भुगतान के टाइम काम आएगा पासवर्ड भरने के बाद सबमिट पर क्लीक कर दे क्लीक करते ही आपका बिल ऑनलाइन जमा हो जाएगा
जिसकी रसीद आपके सामने आ जायेगी जिसे आप प्रिंट करके या अपने कंप्यूटर में सेव करके रख सकते है इस तरह आप घर बेठे बेठे बिना लाइन में लगे BSNL लेंडलाइन का बिल अपने घर से ही जमा कर सकते हो 

No comments:

Post a Comment